उज्जैन। शहर में गुरुवार को पावरलूम उद्योग बंद रहे। कपड़े पर लगने वाले जीएसटी की दर 5 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किये जाने के विरोध में वीडी क्लाथ मार्केट (VD Cloth Market) के व्यापारियों (merchants) ने भी विरोध प्रदर्शन किया और अपना व्यवसाय बंद रखा।
कपड़े पर जीएसटी बढ़ाने के विरोध में गुरुवार को सुबह से ही व्यापारी एवं लघु उद्यमी लामबंद हो गए। उन्होंने एकत्रित होकर जहां नारे लगाए, वहीं अपना कारोबार बंद रखा। शहर के वीडी क्लाथ मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल कुमार घाणोदिया और सचिव राहुल सोगानी ने बताया कि कपड़े पर जीएसदी दर में वृद्धि 1 जनवरी से होगी। इसका हम विरोध कर रहे हैं। पावरलूम एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गर्ग ने बताया कि हम इसका विरोध कर रहे हैं और आगामी आंदोलन की योजना बना रहे हैं।