img-fluid

तब्बू, कृति सेनन और करीना कपूर खान की फिल्म ”क्रू” का दमदार ट्रेलर रिलीज

March 18, 2024
मुंबई (Mumbai)। तब्बू, कृति सेनन और करीना कपूर खान (Tabu, Kriti Sanon and Kareena Kapoor Khan) की अपकमिंग फिल्म ”क्रू” (kroo) का एंटरटेनिंग ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 29 मार्च को थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है और उससे पहले फिल्म के ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। सस्पेंस, कॉमेडी और एंटरटेनमेंट से भरपूर इस फिल्म को राजेश कृष्णन ने डायरेक्ट किया है।

”क्रू” के ट्रेलर की शुरुआत करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन के स्वैगी लुक के साथ होती है। उसके बाद तीनों अपने प्रोफेशनल लुक में दिखाई देते हैं। एयर होस्टेस बनीं तीनों एक्ट्रेस फिल्म में अपने प्रोफेशन और मिडिल क्लास लाइफ से परेशान हैं। इस बीच हंगामा तब बढ़ता है जब उनके हाथ सोने के बिस्किट्स लग जाते हैं। बोनस की आस में बैठीं एयर होस्टेजेस अमीरी की जिंदगी जीने के लिए क्या-क्या करती हैं, ट्रेलर में इसी की झलक दिखाई गई है।



”क्रू” एक एंटरटेनमेंट और कॉमेडी से भरपूर फिल्म होगी जो मुंबई की तीन साधारण एयर होस्टेस की कहानी दिखाएगी, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए निकलती हैं लेकिन खुद को फंसा हुआ पाती हैं। 24 फरवरी को फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था और आज 16 मार्च की इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 29 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी।

राजेश कृष्णन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ”क्रू” को बालाजी टेलीफिल्म्स, एकेएफसी और कम्युनिकेशन नेटवर्क प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले अनिल कपूर, शोभा कपूर, एकता कपूर और रिया कपूर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू लीड रोल्स में हैं। वहीं दिलजीत दोसांझ अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे। इसके अलावा कपिल शर्मा का भी खास रोल है।

Share:

BRS नेता कविता की सुप्रीम कोर्ट में याचिका, दिल्ली शराब घोटाला केस में गिरफ्तारी को दी चुनौती

Mon Mar 18 , 2024
नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) की नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता (K. Kavitha) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया है। दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Excise Policy case) में अपनी गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। बीआरएस एमएलसी और तेलंगाना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved