img-fluid

Realme का ये दमदार फोन इन आकर्षक फीचर्स के साथ जल्‍द होगा लांच, इतनी हो सकती है कीमत

May 06, 2021

Realme C11 (2021) स्मार्टफोन को रूस और फिलीपींस की ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। यह मॉडल पिछले साल लॉन्च हुए Realme C11 स्मार्टफोन का बदला हुआ वेरिएंट है। रियलमी सी11 (2021) फोन 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और Unisoc प्रोसेसर से लैस है। यह Realme का पहला फोन होगा जो कि मीडियाटेक या फिर क्वालकॉम प्रोसेसर से लैस नहीं होगा। रियलमी सी11 (2021) फोन में Realme C20 जैसी कई समानताएं, इन फोन का कैमरा सेटअप एक जैसा है। हालांकि, रियलमी सी11 और रियलमी सी20 दोनों ही फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस हैं।

Realme C11 (2021) price, sale
नया Realme C11 (2021) फोन फिलहाल कंपनी की रूस और फिलीपींस की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया है, लेकिन यह फोन रूस में AliExpress पर और फिलीपींस में Lazada वेबसाइट पर लिस्ट है। फिलीपींस में इस फोन की कीमत PHP 4990 (लगभग 7,600 रुपये) है, जो कि 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज के साथ लिस्ट है। वहीं, इस फोन में आयरन ग्रे और लेक ब्लू कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध हैं।



Realme C11 (2021) स्‍मार्टफोन फीचर्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Realme C11(2021) फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो कि वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच व 60Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आता है। Lazada व AliExpress वेबसाइट पर फिलहाल फोन के प्रोसेसर की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन MySmartPrice की रिपोर्ट की मानें तो यह फोन Unisoc SC9863 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मौजूद होगी।

फोटो व वीडियो के लिए आपको Realme C11 (2021) फोन में Realme C20 जैसा कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें सिंगल 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 48 घंटे तक का स्टैंडबाय प्रदान करती है। फोन में 10 वॉट चार्जिंग भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल है।

Share:

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 12017 हुए, नए 1792

Thu May 6 , 2021
इंदौर। 5 मई की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1792 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 10341 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 7257 रैपिड टेस्टिंग (RTPCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 8417 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 121694 हो गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved