• img-fluid

    आ गई 63kmpl का माइलेज देने वाली धाकड़ बाइक, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

  • August 28, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । हीरो (hero) मोटोकॉर्प ने अपडेटेड (Updated) ग्लैमर 125 लॉन्च (launch) कर दी है। 2023 हीरो ग्लैमर 125 को तीन पेंट स्कीमों (schemes) टेको ब्लू ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड ब्लैक और कैंडी ब्लेज़िंग रेड (blazing red) में पेश किया गया है। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।


    हीरो मोटोकॉर्प भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली कंपनी है। हर साल हीरो मार्केट में अपनी स्प्लेंडर बाइक के बदौलत एक नया मुकाम हासिल करती है। हीरो मोटोकॉर्प ने आज घरेलू बाजार में अपडेटेड ग्लैमर 125 लॉन्च कर दी है। इसको कुल दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। घरेलू दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो पिछले कुछ महीनों से अपने लाइनअप को अपडेट कर रही है, क्योंकि वॉल्यूम-बेस्ड सेगमेंट में कंपनी ने कई नई मोटरसाइकिल और स्कूटरों को नए अवतार में पेश किया है।

    ड्रम और डिस्क वैरिएंट में लॉन्च हुई

    गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी 29 अगस्त 2023 को भारत में न्यू जेनरेशन की करिज्मा XMR पेश करने की तैयारी कर रही है। 2023 ग्लैमर 125 में ड्रम और डिस्क वैरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 82,348 रुपये (एक्स-शोरूम) है और दूसरे टॉप वैरिएंट की कीमत 86,348 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।

    2023 हीरो ग्लैमर 125 में नए बॉडी ग्राफिक्स

    हीरो ग्लैमर कम्यूटर स्पेस में ब्रांड के लिए लगातार बिक्री हासिल करने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है। इसमें अन्य अपडेट के साथ कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं। 2023 हीरो ग्लैमर 125 में नए बॉडी ग्राफिक्स हैं, क्योंकि चेकर ध्वज जैसा फिनिश फ्रेश वाइब जोड़ता है। हालांकि, पूरी डिजाइन पुराने मॉडल से अपरिवर्तित है।

    नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

    इसमें एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और हीरो की i3S पेटेंटेड आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक से लैस है। नया कंसोल रियल टाइम माइलेज, कम फ्यूल अलर्ट जैसी डिटेल्स दिखाई देती है। हीरो ने राइडर सीट की हाइट 8mm कम कर दी है, जबकि पिलियन सीट की हाइट 17mm कम कर दी गई है।

    कलर ऑप्शन

    इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो 2023 हीरो ग्लैमर 125 को तीन पेंट स्कीमों टेको ब्लू ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड ब्लैक और कैंडी ब्लेज़िंग रेड में बेचा जाता है।

    माइलेज 63 किमी प्रति लीटर

    अपडेटेड हीरो ग्लैमर रेगुलर 125cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का यूज किया जाता है। यह BSVI स्टेज-2 के अनुरूप और E20 फ्यूल के लिए तैयार है। 7,500rpm पर 10.68hp का अधिकतम पावर आउटपुट और 6,000rpm पर 10.6nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दावा किया गया है कि i3S टेक्नोलॉजी के कारण इसका माइलेज 63 किमी प्रति लीटर है।

    Share:

    चंद्रयान-3 की सफलता के बाद हुआ बड़ा खुलासा, देश में ऐसे पैदा हुईं 45000 नौकरियां

    Mon Aug 28 , 2023
    नई दिल्ली: चंद्रयान 3 (chandrayaan 3) की सफलता का जश्न अभी खत्म नहीं हुआ है. पूरा देश की इस जश्न में सराबोर है. चंद्रयान की सफलता के बाद अब दूसरे आस्पेक्ट्स पर बात की जा रही है. गूगल ट्रेंड्स (Google Trends) के अनुसार, भारत में ‘स्पेस’ (‘Space’ in India) शब्द का इंटरनेट सर्च 23 अगस्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved