कोरोना वायरस संक्रमण के चलतें लॉकडाउन लग जाने के कारण टेक्नोलॉजी आटोमोबाईल कंपनियों का बहुत आर्थिक नुकसान हुआ है। लेकिन अब इस आर्थिक नुकसान की भरपाई करने के लिए चार ऑटोमोबाईल कंपनिया एक अपने चार पाहियां वाहन में एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ लांच करना प्रारंभ कर दिया है । पिछले तीन महीनों में कई नई कारों ने मार्केट में तहलका मजा दिया । अब साल के आखिरी महीने दिसंबर में तीन दमदार कार और लॉन्च होने हो सकती है जिसमें बजट कार से लेकर फ्लैगशिप कार तक शामिल हैं ।
दिसंबर 2020 में लांच होनें वाली ऐसी दमदार व आकर्षक कारे जानिए उनके खास फीचर्स के बारें में –
Nissan Magnite दमदार कार
आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह Nissan Magnite- निसान इंडिया की Nissan Magnite, 2 दिसंबर 2020 यानि आज भारत में लॉन्च होगी। कंपनी की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है । ये कार निसान की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार है. इससे पहले निसान ने अपनी Magnite के सभी इंजन की ARAI-सर्टिफाइड फ्यूल इफिशियंसी जारी की. कार में टर्बो इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा. इसके CVT मॉडल में 17.7 kmpl का माइलेज मिलेगा. कंपनी Nissan Magnite को चार वेरिएंट लॉन्च करेगी. जिसमें XE, XL, XV Upper और XV Premium शामिल होंगे ।
Also Read: Nissan Magnite कार का इंतजार हुआ खत्म, इस कीमत पर हूई भारत में लांच
भारतीय बाजार में कंपनी अपनी नई Nissan Magnite को चार वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। इनमें XE, XL, XV Upper और XV Premium शामिल होंगे ।
Mercedes-Benz A-Class Limousine
इस साल की सबसे प्रीमियम सेडान कारों में से एक है Mercedes-Benz A-Class Limousine. कंपनी इस कार को अप्रैल महीने में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई है. इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 में देखा गया था. अब माना जा रहा है कि इसे दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा.
Audi S5 Sportback-
बात करें इस शानदार कार की तो इस साल Audi S5 Sportback भी लॉन्च होने वाली है. पहले इस कार को नवंबर में लॉन्च किया जाना था लेकिन अब इसे दिसंबर में लॉन्च किय़ा जाएगा. कंपनी ने इसे ऑडी इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. ये इस साल लॉन्च होने वाली कंपनी की 6th कार होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी बिक्री दिसंबर महीने से ही शुरू हो जाएगी. आने वाली Audi S5 Sportback में 3.0 लीटर का TFSI इंजन मिलेगा, जो 349 bhp की मैक्सिमम पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसका इंजन 8 स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा. रफ्तार की बात करें, तो यह कार केवल 4.5 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है. इसमें स्पोर्ट सस्पेंशन के साथ स्टैंडर्ड ऑडी ड्राइव जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा ग्राहकों को इसमें बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए चार मोड्स मिलेंगे. इनमें कम्फर्ट, ऑटो, डायनेमिक और इंडिविजुअल शामिल होगा.
Mercedes-Benz A-Class Limousine
इस साल की सबसे प्रीमियम सेडान कारों में से एक है Mercedes-Benz A-Class Limousine. कंपनी इस कार को अप्रैल महीने में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई है. इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 में देखा गया था. अब माना जा रहा है कि इसे दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved