जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान कांग्रेस के सत्ता संघर्ष में व्यस्त प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राजस्थान से मुंह फेर लिया है।
शेखावत ने सोशल मीडिया पर राज्य में पिछले 24 घंटे में हुए अपराध की सूची पोस्ट की है, जिनमें अलवर में खनन माफिया द्वारा बॉर्डर होमगार्ड की ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या, धौलपुर में पुलिस पर पथराव और एक विधवा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, जालौर के चितलवाना में थाने पर हमले में पुलिसकर्मी घायल, झालावाड़ में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, जोधपुर में लाखों की नकदी-जेवरात की लूट जैसे संगीन अपराध हैं। शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत कृपया अपनी सरकार को पांच सितारा होटल से बाहर निकालें और जनसेवा के लिए सचिवालय में लाएं।
तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत आपसे निवेदन है कि कृपया कानून व्यवस्था का संज्ञान भी लें। (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved