जयपुर । चालू रबी सीजन के दौरान (During the Current Rabi Season) बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए (In view of the Increasing Demand of Electricity) राजस्थान राज्य डिस्कॉम (Rajasthan State Discom) ने आज से (From Today) एक से तीन घंटे तक (For One to Three Hours) बिजली कटौती (Power Cut) शुरू कर दी है (Have Started) ।
राज्य में एक से तीन घंटे तक बिजली कटौती करने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत 5000 से अधिक आबादी वाले नगर निगम कस्बों व गांवों में सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक, संभागीय मुख्यालयों के अलावा जिला मुख्यालयों में सुबह 7.30 बजे से 8.30 बजे तक, औद्योगिक क्षेत्रों में जापानी निवेश क्षेत्र को छोड़कर औद्योगिक कनेक्शन के लिए शाम 5 बजे से रात 8.30 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। हालांकि, यह फैसला जलापूर्ति, अस्पताल ऑक्सीजन केंद्रों और आपातकालीन सेवाओं पर लागू नहीं होगा।
अधिकारियों ने कहा, ‘राजस्थान में पिछले कुछ समय से बिजली की मांग बढ़ी है। इस वजह से राज्य में बिजली की किल्लत हो रही है। इस कमी को पूरा करने के लिए सरकार ने अब बिजली कटौती का फैसला किया है।’ कहा जा रहा है कि कोयले की कमी के कारण बिजली उत्पादन प्रभावित हो रहा था। फिलहाल स्थिति सामान्य होने तक बिजली कटौती की जाएगी। बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक की थी। इसमें उन्होंने रबी फसलों के लिए किसानों को समुचित बिजली उपलब्ध कराने की बात कही।’
अधिकारियों ने प्रदेशभर में बिजली कटौती का रोस्टर जारी कर दिया है। हालांकि ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कोयला संकट दूर होने के साथ ही अगर भविष्य में बिजली उत्पादन बढ़ता है तो कटौती का समय कम किया जा सकता है। वहीं, कुछ जिलों में बिजली कटौती को पूरी तरह से रोका भी जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved