उज्जैन। विद्युत वितरण कंपनी 24 सितंबर से शहर के फीडरों में सुधार और मेंटेनेंस कर रही है। बावजूद इसके कल शाम तेज बारिश के साथ आई आंधी में कई जगह फाल्ट हुए और दर्जनों कॉलोनियों में घंटों अंधेरा पसरा रहा। कल से ही विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू की थी। कर्मचारी आगे भी हड़ताल जारी रखने का कह रहे हैं। शहर के विभिन्न इलाकों में 11 के .व्ही. के फीडरों क ो सुधारने का शेड्यूल विद्युत वितरण कंपनी ने जारी किया है। यह सुधार का काम 2 अक्टूबर तक चलना है। इधर नियमितिकरण की मांग को लेकर विभाग के 1200 आउटसोर्सकर्मी सोमवार से हड़ताल पर चले गए। इधर कल शाम अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज आंधी और गरज के साथ बारिश शुरू हो गई थी।
कहीं तार टूटे तो कहीं पेड़ गिरे
कल शाम तेज आंधी और बारिश के कारण जहां एक और महाकाल धर्मशाला के पीछे एक पेड़ धराशायी हो गया, जिसे मंदिर समिति के कर्मचारियों ने हटाया और वापस रास्ते का आवागमन शुरू कराया। इधर दशहरा मैदान के 33 के.व्ही. के ट्रांसफार्मर तथा बड़ी ग्रीड में फॉल्ट के चलते कई कॉलोनियों में अंधेरा पसरा रहा। आगर रोड क्षेत्र में भी ट्रिपिंग के कारण बार बार बिजली गुल हो रही थी। कई कॉलोनियों में बिजली के तार टूटने की शिकायत भी विभाग से की गई।
मांगे पूरी होने तक करेंगे हड़ताल
बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के सह संयोजक राहुल मालवीय का कहना है कि कल से नियमितिकरण और अन्य मांगों को लेकर हमने अनिश्चिचतकालीन हड़ताल शुरू कर दी थी। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक सभी आउटसोर्स कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। उल्लेखनीय है कि बिजली सुधार के साथ साथ मीटर रीडिंग, बिल वितरण समेत मेंटेनेंस के भी काम दिन भर प्रभावित होते रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved