भोपाल। बिजली कंपनी इनदिनों पोस्ट मानसून मेंटेनेंस कराने में जुटी हुई है। मुश्किल यह है कि इसी माह दीपावली भी है, ऐसे में बिजली कटौती के चलते जनता के खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि बिजली कंपनी के अफसरों की माने तो त्योहार में सप्लाई बधित न हो इसलिए अभी से मेंटेनेंस शुरू किया जा रहा है। मानसून सीजन में आंधी, बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई बिजली की लाइन एवं उपकरणों को दुरुस्त करने के लिए पोस्ट मानसून मेंटेनेंस किया जाता है। बिजली कंपनी पिछले कई दिनों से मेंटेनेंस करा रही है। दीपावली नजदीक होने के कारण लोगों के घरों में साफ सफाई एवं अन्य कार्य जारी हैं। ऐसे में दीपावली के त्योहार पर बिजली कटौती जनता के लिए बड़ी परेशानी बन सकती है।
लोड बढऩे का टेंशन
बिजली कंपनी के अफसरों की चिंता यह है कि मानसून सीजन में वैसे ही लाइनों की हालत खराब हो चुकी है। जबकि दीपावली के त्योहार पर लाइनों पर लोड काफी बढ़ जाता है। ऐसे में यदि लाइनों को दुरूस्त नहीं किया तो लोड बढ़ते ही शहर में फॉल्ट की समस्या बढ़ जाएगी। इसी वजह से चुनाव निपटने के साथ ही आनन-फानन में कटौती का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
आज ऐशबाग, गोलघर क्षेत्रों में साढ़े पांच घंटे कटौती
शहर के ऐशबाग, गोलघर और गुरुनानकपुरा समेत अन्य क्षेत्रों में आज सुबह 9:30 बजे से दोपहर तीन बजे तक साढ़े पांच घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली कंपनी इस दौरान बिजली तार व उपकरणों का रख-रखाव करेगी। कुछ क्षेत्रों में तय समय से पहले भी बिजली सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। बिजली कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त समय में अमलतास, चूनाभट्टी, पुतलीघर, इस्लामीगेट, इंद्रा नगर, न्यू राजीव नगर, लवकुश अपार्टमेंट, बाजपेयी नगर, गोल घर, विनोबा कॉलोनी, फारच्यून डिवाइन सिटी, ग्रीन वुड, पंजाबी बाग, बाग फरहत अफजा, ऐशबाग, सुभाष नगर, एकतापुरी क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। वहीं कोलार क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक जेके टाउन फीडर बंद रहेगा। इस वजह से जेके टाउन, राजीव गांधी कॉलेज, प्रियदर्शिनी, आम्र इडन गार्डन, शिवालय, गिरधर परिसर, आम्र वैली, विधान एलिना, मंगेश हाइट, विनीतकुंज बी सेक्टर, पार्क सेरेना कॉलोनी, कस्टम कॉलोनी क्षेत्रों में उक्त समय में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved