भोपाल। प्रदेश सरकार (state government) ने कोयला संकट (coal crisis) से निपटने के लिए बड़ा फैसला किया है, रेलवे रैक (railway rack) नहीं मिलने की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने अब सड़क मार्ग से कोयला खरीदने की तैयारी कर ली है, इसके लिए सरकार ने 30 लाख मैट्रिक टन कोयला (30 lack metric tonnes of coal) खरीदी का ऑर्डर जारी कर दिया है। इसके अलावा चार लाख मैट्रिक टन कोयला सड़क मार्ग से लाने का नया ऑर्डर भी जल्द जारी करने की तैयारी है, इनसे थर्मल पावर प्लांट में होने वाले कोयले की कमी को पूरा किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, सरकार नागपुर के आसपास की कोल माइन से कोयला खरीदने की तैयारी कर रही है, कोयले की कमी की वजह से प्रदेश में बिजली संकट खड़ा न और हमलावर हो रही कांग्रेस को जवाब दे सकें, इसके लिए सरकार ने ये फैसला किया है। सरकार की कोशिश है कि प्रदेश के थर्मल पावर प्लांटों में जरूरत के लिहाज से कोयले का स्टॉक किया जाए, ताकि आगामी खेती के सीजन में भी कोयले की कमी परेशानी खड़ी न करे। इस मामले पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुम सिंह तोमर ने कहा है कि सरकार सभी तरह के इंतजाम करने में जुटी है, दूसरे राज्यों को दी जा रही बिजली पर भी रोक लगा दी गई है, प्रदेश में बिजली का संकट खड़ा नहीं होने दिया जाएगा।
इस कारण से बढ़ रहा संकट
दरअसल, प्रदेश में कोयले का संकट लगातार बढ़ रहा है. इसकी वजह रैक का नहीं मिल पाना है, प्रदेश में रोज 10 से 15 ही रैक पहुंच पा रही हैं। ऐसे में कोयले की कमी के कारण थर्मल पावर प्लांट अपनी क्षमता के तहत बिजली का उत्पादन नहीं कर पा रहे, प्रदेश में 1 दिन पहले बिजली की मांग और आपूर्ति पर नजर डालें तो बिजली की मांग 12600 मेगा वाट थी, जिसके एवज में 11400 मेगा वॉट की ही आपूर्ति हुई. यानी 1200 मेगा वॉट बिजली की कमी रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved