img-fluid

कोयले की कमी से गहरा रहा बिजली संकट

April 30, 2022

  • 1780 मेगावाट की हुई कमी, सिंगाजी में चार दिन का बचा कोयला

भोपाल। प्रदेश के ताप विद्युत गृहों में कोयले की कमी बरकरार है। मप्र पावर जनरेशन कंपनी क्षमता से काफी कम बिजली पैदा कर रहा है। मप्र पावर जनरेशन कंपनी के थर्मल पावर प्लांट की कुल क्षमता 5400 मेगावाट है जबकि बिजली का उत्पादन 3572 मेगावाट ही किया जा रहा है। गत दिवस बिजली की मांग 28 करोड़ 22 लाख यूनिट तक पहुंची। जिसकी तुलना में 26 करेाड़ 89 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई। ऐसे में करीब 1780 मेगावाट बिजली के लिए अघोषित कटौती की गई।बीते शुक्रवार को दिन में पौने चार बजे बिजली की सर्वाधिक मांग 12300 मेगावाट तक रही। कम उत्पादन की वजह कुछ इकाइयां रखरखाव के लिए तो कुछ कोयले की कमी के कारण क्षमता से कम उत्पादन कर रही हैं।


सबसे बड़े खंडवा के श्रीसिंगाजी ताप विद्युत गृह की क्षमता 2520 मेगावाट है जिसकी तुलना में यहां 1950 मेगावाट बिजली पैदा हो रही है। यहां महज चार दिन का कोयला बचा है। इस वजह से कम लोड पर बिजली उत्पादन हो रहा है। इस संबंध में स्टेट लोड डिस्पेंच सेंटर के मुख्य अभियंता केके प्रभाकर ने बताया कि शुक्रवार को मप्र पावर जनरेशन कंपनी की इकाइयों से 3572 मेगावाट बिजली उत्पादन हुआ। शेष केंद्रीय और निजी उपक्रमों की मदद से बिजली की आपूर्ति की गई। बिजली कंपनियों ने कोयले की आपूर्ति के लिए लगातार प्रयास तेज कर दिए है। इस संबंध में रेल अधिकारियों से भी संपर्क कर कोल की सप्लाई के लिए अतिरिक्त बढ़ाने की मांग की गई है। वहीं कोल कंपनियों का भी बकाया जल्द भुगतान किया जा रहा है ताकि कोयला सप्लाई में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

इकाई                        क्षमता         उत्पादन
सारणी तापगृह           1330          508 मेगावाट
संजय गांधी तापगृह    1340          900 मेगावाट
अमरकंटक तापगृह     210            214 मेगावाट
श्रीसिंगाजी तापगृह     2520          1950 मेगावाट

 

Share:

आनलाइन मान्यता जारी करने में तकनीकी समस्या

Sat Apr 30 , 2022
बिना मान्यता चल रहे स्कूल भोपाल। जिले में पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूलों की नवीन मान्यता जारी करने और मान्यता नवीनीकरण में तकनीकी समस्या उत्पन्न हो रही है। स्कूल शिक्षा विभाग ने मान्यता जारी करने की प्रक्रिया आनलाइन की है, लेकिन पोर्टल में तकनीकी समस्याओं के चलते यह कार्य नहीं हो पा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved