• img-fluid

    चंबल का जल और पीताम्बरा की माटी लेकर अयोध्या जाएंगे पवैया

  • August 02, 2020

     

    भोपाल। आयोध्या 5 अगस्त को होने जा रहे राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होने के लिए मप्र के दो नेता पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एवं पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया को न्यौता मिला है। देानों नेता राममंदिर आंदोलन से सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं। राम जन्मभूमि न्यास की ओर से न्यौता मिला है। राम मंदिर भूमिपूजन में समारोह में शामिल होने के लिए जयभान सिंह पवैया चंबल का जल कलश और पीताम्बरा पीठ की पवित्र माटी लेकर जाएंगे। राम मंदिर भूमि पूजन समारोह में शामिल होने का न्यौता मिलने की सूचना दोनो नेताओं ने ख्ुाद सार्वजनिक की है। उमा भारती ने ट्वीट पर लिखा कि मुझे राम जन्मभूमि न्यास के पदाधिकारियों ने निर्देश दिया है कि मैं 4 अगस्त से 6 अगस्त तक अयोध्या में मौजूद रहूं। पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने भी लिखा है कि मैं 3 अगस्त की सुबह अयोध्या प्रस्थान करूंगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास महाराज ने 4 से 6 अगस्त तक अयोध्या में रहने का आदेश दिया है।Ó

    महाकाल की भस्म और क्षिप्रा का जल भी अयोध्या भेजा
    बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया अपने साथ चम्बल का जल कलश और पीताम्बरा पीठ की पवित्र माटी लेकर जा रहे है। इससे पहले उज्जैन से बाबा महाकाल की भस्म और क्षिप्रा नदी का जल भी अयोध्या भेजा जा चुका है। भूमिपूजन के लिए देश भर की नदियों का जल अयोध्या मंगाया गया है।

    Share:

    गुड्डू की अस्पताल से छुट्टी 10 दिन रहेंगे क्वारेंटाइन

    Sun Aug 2 , 2020
    किसी प्रकार की राजनीतिक गतिविधि में भाग नहीं लेंगे और न ही बैठक करेंगे इंदौर।  कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पिछले 14 दिनों से बाम्बे अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करवा रहे थे। कल उनकी दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। गुड्डू सांवेर उपचुनाव में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved