ऐसे हैं इंदौरी बिगडैल…
इंदौर। बडगौंदा क्षेत्र में एक ढाबे पर रात को पहुंचे इंदौर के बिगडैल युवकों ने जमकर उत्पाद मचाया और ढाबे में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। ढाबे वाले का आरोप है कि उत्पादियों ने पिस्टल से फायर भी किए। उत्पादियों की पहचान कर ली गई है रात को पुलिस ने उनके घर दबिश भी दी, लेकिन वे हाथ नहीं आए। एक उत्पादी उड़ंदग के दौरान कह रहा था कि वह इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र के कुख्यात बदमाश है, उस पर वहां कई प्रकरण दर्ज हैं।
बडगौंदा पुलिस ने बताया कि देर रात वारदात हुई। यहां के कैलोद फाटे पर दिव्याशी ढाबे पर कुछ युवक कार से पहुंचे और कहने लगे कि हमें खाना खाना है। इस पर ढाबे के संचालक संदीप जोशफ ने कहां कि सिर्फ पार्सल सुविधा है। इस पर युवक बोले वे इंदौर से आए और शांतिपूर्वक खाना खाकर चले जाएंगे तो ढाबे वाले ने उन्हें बैठा लिया। वे खाना-खाने के दौरान आपस में झगड़ पड़े और हाथापाई करने लगे। तो वहां मौजूद अन्य ग्राहकों और ढाबे वालों ने जैसे-तैसे उन्हें समझाइश देकर रवाना कर दिया। संदीप का कहना है कि जब वह ढाबा बंद कर घर जाने लगा तो कार में सवार होकर फिर ये युवक आए। एक के पास पिस्टल भी थी। जिसने कई राउंड में फायर किए। कुछ युवकों ने पेट्रोल की कैन निकाली और ढाबे में छिड़कर आ लगा दी। इसके बाद ढाबे के कुक तेजबहादुर की ओर से पुलिस रिपार्ट लिखाई गई है। रिपोर्ट में भंवरकुआं क्षेत्र के किसी लल्ला का जिक्र किया है। रात को पुलिस उसके घर पर भी गई। टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर युवक जिस कार में गए थे, उसका नंबर भी मिल गया। कार किसी मोहित परदेशी के नाम से है। कुछ और युवकों के नाम पता चले हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved