• img-fluid

    सड़क पर गड्ढे और कीचड़ ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

  • July 29, 2022

    सिरोंज। वार्ड नंबर 13 और 16 में हाई स्कूल मार्ग आता है उसकी हालत पिछले 20 सालों से प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते उक्त मार्ग बन नहीं पा रहा और स्कूल आने जाने वाले छात्रों को हर दिन कीचड़ में से सराबोर होकर आना जाना पड़ता है।। अब यह मार्ग बदहाल होने की वजह से राहगीरों को कष्टदायक हो गया है मार्ग में बड़े और गहरे गड्डे ही गड्ढे हो गए हैं जिनमें बारिश का पानी रहता है पगयात्री और वाहन चालकों को इस मार्ग से गुजरना मुश्किल और पीड़ादायक हो गया है गड्ढों की गहराई से अंजान पगयात्री, स्कूली बच्चे, आमजन गढ्डों में गिर- पड़ते जा रहे हैं। बारिश के पानी की कोई निकासी नहीं होने की वजह से रोड पर कई जगह स्थाई जलभराव हो गया है ऐसे स्थानों से लोगों को 1 से 2 फिट गड्ढेशुदा गहरे पानी में से गुजरना पड़ रहा है।
    कई दोपहिया वाहन गहरे पानी में से निकलते समय बन्द हो जाते हैं ऐसी स्थिति में वाहन चालक को मशक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक स्कूली वैन रोड पर जमा गहरे पानी में से निकलते समय रोड किनारे स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर के पास रोड़ पर बंद हो गई। जो स्ट्राट नहीं होने की बजाह से करीब एक घंटे तक ट्रांसफार्मर के पास पानी में ही खड़ी रही। घर पहुंचने को आतुर वैन में सवार स्कूली बच्चे भूख से विलबिलते रहे। वैन से करीब 5 फिट की दूरी पर जलभराव में स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर से पानी में करंट आने की घटनाएं कई बार हो जाने वजह से लोग स्कूली बच्चों के साथ संभावित करेंट दुर्घटना से आशंकित रहे। मौत के घर से वैन जब स्टार्ट होकर चली गई तब लोगों ने राहत की सांस ली। शवयात्री हो रहे परेशान, टीचर पानी में रख रहे अर्थी- हाई स्कूल रोड पर मुक्तिधाम स्थित है इस मुक्तिधाम में कठाली बाजार, कटरा मोहल्ला, बड़ापुरा और कस्टम पथ के लोगों का अंतिम संस्कार किया जाता है इन मोहल्लों के शव और शवयात्रियों को कीचड़ पानी में मैं से गुजरकर मुक्तिधाम पहुंचना पड़ रहा है। अर्थी को मार्ग रख कर शव यात्रियों को अर्थी की परिक्रमा करने की परंपरा निभानी होती हैं जो कीचड़ पानी में ही करनी पड़ रही है।


    प्रशासन की उदासीनता बनी डामरीकरण में रोड़ा- क्षेत्रीय विधायक के प्रयासों से 2020 में हाई स्कूल रोड पर डामरीकरण कार्य किया जाना स्वीकृत हुआ था इसी के साथ शहर के कई मार्गों पर सीसी रोड एवं डामरीकरण कार्य किए जाने की स्वीकृति मिली थी। फरवरी 21 में क्षेत्रीय विधायक द्वारा इस रोड का भूमि पूजन भी कर दिया गया था। इस दौरान शहर में कई सीएमओ और प्रशासनिक अधिकारी आए और चले गए लेकिन किसी ने भी इस रोड को बनाने में रुचि नहीं दिखाई जबकि इस मार्ग के साथ जिन मार्गो पर सीसी रोड और डामरीकरण कार्य स्वीकृत किए गए थे वे निर्माण कार्य भूमि पूजन के कुछ दिन बाद ही कर दिए गए ।

    मुख्य बाजार और शिक्षण संस्थाओं तक पहुंचने का सॉर्टकट है हाई स्कूल मार्ग
    शहर के रोहिल पुरा चौराहे से शासकीय उत्कृष्ट स्कूल तक का मार्ग हाई स्कूल मार्ग के नाम से जाना जाने वाला यह मार्ग, मुख्य बाजार शासकीय विभागों के कार्यालय और शिक्षण संस्थानों तक पहुंचने के लिए शॉर्टकट होने की वजह से इस मार्ग से पामाखेड़ी रोड भोंरिया रोड आदि ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी, शहरी एवम् ग्रामीणजन इस रोड से गुजरते हैं जिससे इस मार्ग पर विधार्थी, आमजन और वाहनों का आवागमन बना रहता है बड़ी संख्या में लोगों का इस मार्ग का उपयोग करने से शहर में पहुंचाने वाले मुख्य मार्ग पर आवागमन का दबाव भी कम हो जाता है।

    घटिया सडक निर्माण की जांच कराने व सुधारवाने सौपां ज्ञापन फ़ोटो 1 रोड की जांच करते हुए
    गुरुवार को आजमनगर के ग्राम वासियों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए घटिया सड़क निर्माण की जांच कराने एवं उसे सुधारवाने की मांग की है। ग्राम आजमनगर जो कि सिरोंज-बासौदा रोड से ग्राम आजमनगर तक नई सड़क का निर्माण पिछले 1 माह पूर्व हुआ था। जिससे यहां लगभग 10-12 गांव को मुख्य रूप से जोड़ती है किंतु रोड निर्माण में इतना भ्रष्टाचार हुआ है कि इस रोड के हालात सडक निमार्ण में हुए भ्रष्टाचार को दर्षा रहेे है। लगभग एक करोड रुपए से अधिक की लागत से बने रोड की स्थिति इतनी दयनीय है की जगह जगह से पूरा रोड उखडता जा रहा है। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री के टोल फ्री नंबर 181 पीडब्ल्यूडी इंजीनियर लोधी को एवं समाचार पत्रों के माध्यम से सरकार को अवगत करा दिया गया। किंतु रोड निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। वहीं समस्त आजमनगर के ग्रामवासियों एवं इस सड़क का उपयोग करने वाले समस्त ग्राम जिसमें 10 से 12 गांवों का आवागमन होता है इन सभी ग्रामीणों ने मांग की है कि आजमनगर की सड़क की जांच कराकर कार्रवाई करें उक्त सड़क निर्माण की जांच कराई जाए अन्यथा इस सड़क का प्रयोग करने वाले समस्त गांव के द्वारा रोड का बहिष्कार कर चक्का जाम किया जाएगा। जिससे किसी तरह का वाहन का आवागमन नहीं किया जा सकेगा। इस दौरान हरनाम सिंह, बैजनाथ सिंह, सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

    Share:

    जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करते शातिर बदमाश गिरफ्तार

    Fri Jul 29 , 2022
    जबलपुर। थाना प्रभारी ओमती प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि अप्पी उर्फ अजीत सोनकर उम्र 35 वर्ष निवासी भरतीपुर थाना ओमती का एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। जिसके विरूद्ध कई अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है। जिसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला दण्डाधिकारी ने दिनॉक 19-1-21 को अप्पी उर्फ अजीत सोनकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved