img-fluid

‘पोते की शादी में दादा दीवाना…’ करण देओल की शादी में फुल फॉर्म में दिखे धर्मेंद्र

June 17, 2023

मुंबईः सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. ऐसे में देओल परिवार में इस समय खुशी का माहौल है. अभी करण और दृशा के प्री वेडिंग फंक्शन हो रहे हैं. 16 जून को करण देओल की संगीत सेरेमनी थी. इस फंक्शन के वीडियो सोशल मीडिया में लगातार सामने आ रहे हैं. इन्हीं वीडियो में एक वीडियो पर सभी का ध्यान जा रहा है, जिसने सभी फैंस के चेहरे पर खुशी ला दी. इस वीडियो में करण अपने दादा और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ नजर आ रहे हैं.

करण देओल की संगीत सेरेमनी कई बॉलीवुड स्टार भी पहुंचे. कई स्टार्स ने तो जमकर डांस भी किया. एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें धर्मेंद्र डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. अपने पोते की संगीत सेरेमनी के दौरान जब दिग्गज नेता स्टेज पर पहुंचे तो हर किसी की निगाहें सिर्फ उन पर ही थीं. जब वे डांस कर रहे थे तब वहां मौजूद हर कोई उन्हें चियर कर रहा था. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र और करण यमला पगला दीवाना गाने पर डांस कर रहे हैं.


पोते के संगीत फंक्शन में लिजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र सूट पहन कर स्टेज पर थिरकते दिखे. धर्मेंद्र अपने रॉकिंग अंदाज में थिरके जिससे फैंस को उनके फिल्मी दिन याद आ गए. पापा को डांस करते देख सनी देओल इमोनशल हो गए और वह भी स्टेज पर पहुंच कर उन्हें गले लगा लिया. बेटे के संगीत सेरेमनी के लिए पापा सनी देओल ने पठानी सूट पहना हुआ था.

बता दें कि करण देओल की प्री वेडिंग सेरेमनी के वीडियो और फोटोज इस समय सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं. सनी के बेटे की शादी को अटेंड करने के कई सेलिब्रिटी भी पहुंच रहे हैं. रणबीर सिंह भी करण देओल की संगीत सेरेमनी में पहुंचे हुए थे और उन्होंने जमकर डांस भी किया.

Share:

भारतीय कंपनियों पर साइबर हमले का बढ़ा खतरा, पिछले साल 91% हुए शिकार

Sat Jun 17 , 2023
नई दिल्ली: ग्लोबल आइडेंटिटी सिक्योरिटी कंपनी CyberArk द्वारा कंडक्ट किए गए एक सर्वे से ये जानकारी सामने आई है कि एजेंसी द्वारा सर्वे किए गए 91 प्रतिशत इंडियन ऑर्गेनाइजेशन ने पिछले एक साल में रैंसमवेयर अटैक्स को एक्सपीरिएंस किया है. रैंसमवेयर अटैक ऐसे अटैक होते हैं जिनमें मैलवेयर के जरिए फाइल्स का एक्सेस बंद कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved