img-fluid

किचन से चोरी हो रहे थे आलू टमाटर, CCTV लगाया तो दिखा मेड पेशाब मिलाकर गूंथ रही थी आटा

October 16, 2024

गाजियाबाद: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद की एक पॉश कॉलोनी में मूत्र से आटा गूंथने का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो एक रियल एस्टेट कारोबारी के घर का है, जहां एक मेड घिनौने तरीके से खाना बनाकर पूरे परिवार को खिलाती थी. वीडियो सामने आने के बाद कारोबारी ने क्रासिंग रिपब्लिक थाने में मेड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी महिला को अरेस्ट कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी मेड ने वारदात को तो कबूल लिया है, लेकिन अभी तक नहीं बताया है कि वह ऐसी हरकत क्यों कर रही थी.

पुलिस को दिए शिकायत में पीड़ित कारोबारी ने बताया कि आरोपी मेड आठ साल ने उनके घर में खाना बना रही थी. उसका बनाया खाना खाकर उसका परिवार लीवर की बीमारी से ग्रसित हो चुका है. हालांकि अब तक उसके ऊपर किसी को शक नहीं हुआ. इसी बीच उनके घर में किचन से आल, प्याज और टमाटर आदि चोरी होने लगे. इन घटनाओं पर उन्हें मेड पर शक हुआ तो उन्होंने मेड के आने से पहले किचन में मोबाइल कैमरा ऑन कर छुपा दिया. वहीं जब मेड काम खत्म करन जाने लगी तो उन्होंने कैमरे में रिकार्ड वीडियो को देखा.


यह वीडियो हैरान करने वाला था. इसमें साफ नजर आया कि मेड ने किचन में घुसने के कुछ ही देर बाद एक बर्तन में पेशाब किया और उसी पेशाब से आटा गूंथ कर रोटियां बना दी. फिर यही रोटियां उसने बच्चों के टिफिन में दे दी और वहीं उन लोगों के खाने के लिए भी रख दी. जाते जाते मेड किचन में से टमाटर, प्याज और आलू आदि एक पॉलिथीन में भरकर कपड़ों में छिपा लिया और वहां चली गई. कारोबारी के मुताबिक मेड के जाते ही उन्होंने वीडियो देखा और तुरंत ही स्कूल गए बच्चों को फोन कर टिफिन का खाना फेंकने को कहा.

इसके बाद उन्होंने घर में भी रखा खाना फेंका और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे अरेस्ट किया है. क्रासिंग रिपब्लिक थाना पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला ने पहले तो वारदात से अनभिज्ञता दिखाई, लेकिन उसे वीडियो दिखाया गया तो उसने वारदात को कबूल लिया. हालांकि उसने इसकी वजह अब तक नहीं बताई है. उधर, कारोबारी ने बताया कि पता नहीं कब से यह महिला अपने पेशाब वाला खाना खिला रही थी. उसकी इन्हीं हरकतों की वजह से उनके परिवार में सभी लोगों का लीवर खराब हुआ है.

Share:

घर में काम करने वाली मेड पेशाब से गूंथती थी आटा, पूरे परिवार को हुई ये बीमारी तो तो खुला राज

Wed Oct 16 , 2024
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश (UP) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक बेहद चौंकाने और शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक घरेलू सहायिका (maid ) एक घर में बीते 8 साल से काम कर रही थी. वह मालिक की फैमिली के लिए जो खाना बनाती थी, समय उसमें पेशाब (urine) मिला देती थी. धीरे-धीरे पूरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved