भाव में भी जबरदस्त उछाल
अगर लोडर जबरदस्ती माल भरवाए तो लगेगा जुर्माना
इंदौर। भाड़ा सहित अन्य मुद्दों को लेकर ट्रक एसोसिएशन (truck association) की हड़ताल (strike) और उग्र होती जा रही है। अगर हड़ताल (strike) शीघ्र नहीं रुकी तो शहर में आलू-प्याज (potato-onion) की किल्लत ज्यादा बढ़ सकती है, साथ ही भाव भी और ज्यादा बढ़ सकते हंै।
ट्रक एसोसिएशन (truck association) वाले राजीव गांधी चौराहा, राजेंद्र नगर और बाईपास सहित आसपास की मुख्य सडक़ों पर आलू-प्याज से भरी आ रही गाडिय़ों को रोक दे रहे हैं, जिसके कारण मंडी में गाडिय़ां नहीं आ रही हैं। आलू-प्याज मंडी एसोसिएशन (potato-onion market association) का कहना है कि हम खुद नहीं चाहते हैं कि हड़ताल (strike) लम्बी चले। एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग ने बताया कि महाराष्ट्र की तरह हम मध्य प्रदेश में भी भाड़ा बढ़ाने के लिए तैयार हंै। ट्रक एसोसिएशन की जो बातें हैं, उसे पूरा करने के लिए कुछ माह का समय चाहिए, क्योंकि बरसों से जो नियम चल रहे हैं, उसे एकाएक बदलकर नया नियम लागू करने के लिए सभी व्यापारियों की रजामंदी व नफा नुकसान का भी आकलन करना जरूरी है। किसी भी नए नियम को लागू करने के लिए हड़ताल जैसा कदम उठाना अच्छी बात नहीं है। आपस में मिल बैठकर भी कोई ठोस निर्णय निकाला जा सकता है। उल्लेखनीय है कि ट्रक एसोसिएशन द्वारा बढ़ते डीजल के भाव का हवाला देते हुए जिसका माल… उसी का हम्माल की रणनीति अपनाते हुए ट्रकों से आलू-प्याज का संचालन करना बंद कर दिया है, जिससे इंदौर सहित पूरे प्रदेश की मंडी की व्यवस्था चरमरा गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved