img-fluid

हैदराबाद में अमित शाह के दौरे से पहले लगे ‘वॉशिंग पाउडर निरमा’ वाले पोस्टर ?

March 13, 2023

हैदराबाद (Hyderabad.)। तेलंगाना (Telangana) में आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly elections) को लेकर अभी से राजनीति का दौर शुरू हो गया है, हालांकि केसीआर (KCR) ने ‘राष्ट्रीय पार्टी’ लॉन्च करके 2024 के चुनाव का बिगुल भी फूंक दिया है, तो भजपा (BJP)  भी पीछे कैसे रह सकती है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के हैदराबाद दौरे पर पोस्टर के जरिए तंज कसा गया। कहा जा रहा है कि पोस्टर सत्तारूढ़ दल बीआरएस ने लगवाए हैं। पोस्टर में उन नेताओं की मॉर्फ्ड तस्वीरें हैं जिन्होंने दल बदल कर बीजेपी का हाथ थामा। अमित शाह सीआईएसएफ के 54वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

वहीं केसीआर ने ‘राष्ट्रीय पार्टी’ लॉन्च करके 2024 के चुनाव का बिगुल भी फूंक दिया है। अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले हैदराबाद में बीआरएस ने पोस्टर से तंज कसा है।



बता दें कि अमित शाह सीआईएसएफ के 54वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए हैदराबाद पहुंचने वाले हैं। हैदराबाद में बीआरएस ने होर्डिंग लगवाई है जिनमें दल बदलने वाले नेताओं के नाम लिखे गए हैं। इसके अलावा ‘निरमा गर्ल’ के चेहरे पर उन नेताओं का चेहरा लगा दिया गया है। होर्डिंग के नीचे ‘वेलकम अमित शाह’ लिखा है और ऊपर वॉशिंग पाउडर निरमा लिखा गया है। इनमें उन नेताओं के नाम हैं जो भाजपा में शामिल हुए हैं। इसमें हेमंत बिस्वा सरमा, नारायण राणे, शुभेंदुअधिकारी, सुजान चौधरी, अर्जुन खोटकर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, ईश्वरप्पा और विरुक्षप्पा का नाम है।

कह सकते हैं कि पूरे देश के उन बड़े नेताओं का नाम इस होर्डिंग में शामिल किया गया है जो कि भजपा जॉइन करने के बाद बड़े पदों पर हैं। इसी तरह के अन्य पोस्टर भी हैदराबाद में देखने को मिल जाएंगे। इसमें प्रधानमंत्री मोदी से लेकर भाजपा के अन्य नेताओं पर भी तंज कियागया है। बता दें कि शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीार की बेटी के कविता ईडी के सामने दिल्ली में पेश हुई थीं। दिल्ली आबकारी नीति मामले में उनसे पूछताछ की गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी पोस्टर लगाए गए थे।एक पोस्ट में पीएम मोदी को रावण के रूप में दिखा दिया गया और टैग लाइन लिखी गई ‘लोकतंत्र का विनाशक, परिहास का पितामह।’ ईडी ने के कविता से नौ घंटे तक पूछताछ की और 16 तारीख को फिर से बुलाया है। पोस्टर में कहा गया है कि पीएम मोदी और भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं के खिलाफ कर रही है।

Share:

'नाटू-नाटू' ने रचा इतिहास, 'ऑस्कर 2023' अवॉर्ड किया अपने नाम

Mon Mar 13 , 2023
मुंबई (Mumbai)। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआआर (RRR) ने ‘ऑस्कर 2023′ अवॉर्ड (Oscar 2023’ Award) जीत भारतीय सिनेमा (Indian cinema) में इतिहास रच दिया है! इस फिल्म के ‘नाटू नाटू’ (natu natu) गाना इस साल के ऑस्कर में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेटेड था. जिस पर जीत हासिल की है! इस हिट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved