अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को डेढ़ महीने से ज्यादा समय गुजर चुका है। सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर हर रोज कई हेशटैग ट्रेंड हो रहे हैं। अभिनेता ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर ली थी। अब भारत में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह मामले में न्याय की मांग होने लगी है। कैलिफोर्निया में सुशांत को इंसाफ दिलाने को लेकर पोस्टर लगे हैं। फैंस की ओर से लगातार सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलवाने और केस की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अमेरिका में लगे बिलबोर्ड की फोटो सोशल मीडिया में शेयर की है। सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस हैशटैग जस्टिसफॉरसुशांतसिंहराजपूत और वर्ल्डफॉरसुशांत के जरिए न्याय की मांग कर रहे हैं।
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति श्वेता ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर कर लिखा है-‘कैलीफॉर्निया में भाई का बिलबोर्ड… यह 880 नॉर्थ पर है, जो ग्रेट मॉल पार्कवे एग्जिट के पास। यह वर्ल्ड वाइड मूमेंट है।’ इसके साथ श्वेता ने हैशटैग वारियर्सफॉरएसएसआर, जस्टिसफॉरसुशांतसिंहराजपूत और वर्ल्डफॉरसुशांत लगाया।
सुशांत के फैंस और परिवार ने सोशल मीडिया पर वारियर्सफॉरएसएसआर कैंपेन शुरू किया है। इस कैंपेन में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने हिस्सा लिया। दोनों लगातार सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलवाने और केस की निष्पक्ष जांच की मांग कर रही हैं।
इससे पहले भी सुशांत की बहन ने कई पोस्ट किए हैं। श्वेता ने सीबीआई जांच की मांग की थी। मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई इस मामले में जांच कर रही हैं। सीबीआई ने सुशांत केस में 6 आरोपियों और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। सुशांत के पिता केके सिंह ने पिछले महीने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ उनके बेटे के साथ धोखाधड़ी करने और सुसाइड केलिए उकसाने का केस दर्ज करवाया था। 34 साल के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित फ्लैट में सुसाइड कर ली थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved