पटना। पटना (Patna) में फिर एक बार पोस्टर वॉर (Postar War) छिड़ गया है। इस बार ये पोस्टर राजद दफ्तर (RJD Office) के पास लगाया गया है। हालांकि पोस्टर किसने लगाया इसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही। लेकिन बीजेपी (BJP) इस पोस्टर में लिखे बातों के सपोर्ट करती नजर आ रही है। पोस्टर में लालू यादव (Lalu Yadav) व तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) की कार्टून फोटो बनाई गई है। इसमें तेजस्वी का नाम भी फैलस्वी यादव बताया गया है।
राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर दो-अलग-अलग पोस्टर लगे हैं। एक पोस्टर में फैसल्वी यादव लिखा गया तो दूसरे में तेजस्वी को ‘टोंटी चोर’ (‘Tap Thief’) और ‘लालू यादव’ को चारा चोर (Fodder Thief) बताया गया है। ये पोस्टर राजद के हरे रंग के थीम पर बेस्ड बनाया गया है। पोस्टर लगवाने वाले ने अपना नाम या पार्टी का नाम नहीं लिखवाया है। पोस्टर किसके द्वारा लगाया गया इसका कोई जिक्र नहीं मिला है, पर इस बारे में बीजेपी प्रवक्ता दानिश इक़बाल ने कहा कि पोस्टर में जो दिखाया गया है वो बिल्कुल सही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved