कोलकाता। छठ पूजा (Chhath Puja) से पहले बॉलीवुड के सुपर स्टार और आसनसोल के टीएमसी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (TMC MP Shatrughan Sinha) के खिलाफ उनके संसदीय क्षेत्र के कुल्टी इलाके (Kulti locality) में लापता के पोस्टर (Poster) लगे हैं। इस पोस्टर में लिखा हुआ है कि माननीय सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha)जी बिहारी बाबू के नाम से जाने जाते हैं, जो बिहारियों के सबसे महा पर्व छठ पूजा के अवसर पर अपने ही क्षेत्र से लापता हैं।
आपको बता दें कि पोस्टर पर निवेदकों के तौर पर ‘आसनसोल की बिहारी जनता’ लिखा हुआ है। पोस्टर सामने आने के बाद भाजपा और TMC में पॉलिटिकल वॉर शुरू हो गया है। भाजपा ने तंज कसा है। पढ़िए मामला क्या है?
हालांकि यह पहला मौका नहीं है इससे पहले वर्ष 2013 में बिहार के पटना साहिब में भी उनके पोस्टर लगाए गए थे। जून, 2013 में 17 साल के साल गठबंधन को तोड़कर नीतीश कुमार ने जब भाजपा को बिहार की सरकार से बेदखल कर दिया था, तब सिन्हा ने कुमार की तारीफ कर दी थी। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता उन पर भड़क उठे थे। हालांकि कहा यह गया था कि ये पोस्टर युवा कांग्रेस ने लगवाए थे।
बता दें कि सिन्हा 1991 में बीजेपी से जुड़े थे। तब उनकी काफी अहमियत रही। वे कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। राज्यसभा सदस्य रहे, केन्द्रीय मंत्री भी बनाए गए। पटना साहिब से लोकसभा चुनाव जीते। लेकिन 2014 में जब उन्हें केन्द्र में मंत्री पद नहीं दिया, तो वे नाराज हो गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved