img-fluid

तिहाड़ जेल के बाहर लगे ‘केजरीवाल मसाज सेंटर’ के पोस्‍टर

November 02, 2022

नई दिल्ली। दिल्‍ली में इस समय पोस्‍टवार (post wise) की राजनीति चल रही है। तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें ‘केजरीवाल मसाज सेंटर’.(Kejriwal Massage Center)..लिखा है।

दरअसल, दिल्ली के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन पर तिहाड़ जेल में ठग सुकेश चंद्रशेखर से वसूली के आरोप लगने के बाद अब आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच पोस्टर वॉर छिड़ गया है। तिहाड़ जेल के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में लिखा गया है ‘केजरीवाल मसाज सेंटर’…बताया जा रहा है कि यह पोस्टर भारतीय जनता पार्टी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लगाया है।

अपने ट्विटर हैंडल पर इस पोस्टर के साथ अपना एक वीडियो जारी करते हुए तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर तंज भी कसा है। बग्गा ने कहा कि हमारे सीएम अरविंद केजरीवाल बहुत अच्छे आदमी हैं। उन्होंने दिल्ली की तिहाड़ जेल के अंदर मसाज सेंटर खोल दिया है। हमने यह पोस्टर तिहाड़ जेल के बाहर लगाया है ताकि आम आदमी भी फ्री मसाज ले सके।



[

]
दरअसल, ठग सुकेश चंद्रशेखर की एक चिट्ठी सामने आई है। यह चिट्ठी सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लिखी है। इस खत में कहा गया है कि उसने दिल्ली की तिहाड़ जेल में रहने के दौरान प्रोटेक्शन मनी के तौर पर सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये दिये हैं।

सुकेश चंद्रशेखर का दावा है कि यह पैसे उसने सत्येंद्र जैन के करीबी को दिये थे। सुकेश ने यह चिट्ठी अपने हाथों से एलजी को लिखी थी जिसे उसके वकील ने एलजी को सौंपा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि एलजी ने इस चिट्ठी को गंभीरता से लिया है। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा सामने आए थे और उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी ने महाठग से ठगी कर ली है।

वहीं इस पूरे मामले में भाजपा लोकसभा सांसद प्रवेश वर्मा ने तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर द्वारा दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी का हवाला देते केजरीवाल पर जेल प्रशासन की मिलीभगत से तिहाड़ जेल को मसाज पार्लर बना देने का आरोप लगाया है।

Share:

भारत में इस दिन लॉन्‍च होगा सबसे सस्‍ता 5G फोन, देखें किन खूबियों से होगा लैस

Wed Nov 2 , 2022
नई दिल्‍ली। अगर आप भी सस्ते 5जी फोन का इंतजार कर रहें हैं तो यह खबर आपके लिए अच्‍छी साबित हो सकती है। जी हां दोस्‍तों 3 नवंबर को देश का सबसे सस्ता 5जी फोन लॉन्च होने वाला है, जिसका नाम Lava Blaze 5G है। लावा के इस फोन की पहली झल पिछले महीने इंडिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved