भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। इसके पहले राजनीतिक दलों (Political parties) के बीच आरोप प्रत्यारोप तेज होता जा रहा है। कांग्रेस के वचन पत्र आने के बाद फिर पोस्टर वॉर देखने को मिला है। भोपाल में कई जगह झूठी कांग्रेस झूठे वादे के पोस्टर लगाए गए हैं। शहर के एम्स, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) समेत अन्य जगह लगाए गए है।
इन पोस्टर में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh), पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath) और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का फोटो लगा है। साथ ही पोस्टर में लिखा है वादा आंदोलनकारी किसानों के प्रकरण वापस लेंगे। दूसरी तरफ लिखा है सच्चाई कांग्रेस सरकार के द्वारा मुलताई में आंदोलनकारी किसानों की गोली मार कर हत्या। वहीं, नीचे लिखा है कि इस बार याद रखना जरूर। करप्शनाथ को रखना है एमपी से दूर।
इससे पहले भी पीसीसी चीफ कमलनाथ के खिलाफ शहर में कई जगह पोस्टर लगाए गए थे। इसमें कमलनाथ को करप्शननाथ बताया गया। इसके जवाब में शिवराज के खिलाफ भी जगह-जगह पोस्टर लगाए गए। हालांकि पोस्टर वॉर में दोनों ही राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगाती है, लेकिन कोई भी पोस्टर लगाने को लेकर जिम्मेदारी नहीं लेता है। कांग्रेस पोस्टर वॉर को भाजपा पर मुद्दे भटकाने का षड्यंत्र का आरोप लगाती है। वहीं, भाजपा कांग्रेस पर ही नाराज कार्यकर्ताओं के पोस्टर लगाने की बात कहती रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved