मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म केसरी का दूसरा पार्ट केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) आ रही है। इस फिल्म में अक्षय के अलावा अनन्या पांडे और आर माधवन (Ananya Panday and R Madhavan) भी हैं। फिल्म से तीनों स्टार्स के पोस्टर रिलीज हो गए हैं। अक्षय फिल्म में सी. शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं। उनका पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें उनकी आवाज है कि ब्रिटिश एम्पायल को अपने ही कोर्ट में घुटनों पर बैठकर भारत से माफी मांगनी होगी। पोस्टर शेयर कर लिखा है, एक आदमी पूरे एम्पायर के खिलाफ
अनन्या का पोस्टर
इसके बाद आता है अनन्या का पोस्टर जिसमें वह वकील दिलरीत का किरदार निभा रही हैं। पोस्टर शेयर कर वह बोलती हैं कि उस दिन जलियांवाला बाग में जो हुआ उसका सच पूरी दुनिया को पता चलना चाहिए।
आर माधवन का भी पोस्टर रिलाज हुआ है वह अंग्रेजों की तरफ से लड़ रहे वकील का किरदार निभा रहे हैं। माधवन का वॉइस ओवर भी है जिसमें वह बोलते हैं कि शंकरन नायर को सिर्फ हराना नहीं है, उसे हमेशा के लिए बर्बाद करना है।
केसरी चैप्टर 2 18 अप्रैल को थिएटर में रिलीज होदी। फिल्म को केसरी सिंह त्यागी डायरेक्ट कर रहे हैं और करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के जरिए इसे प्रोड्यूस किया जा रहा है।। फिल्म के पहले पार्ट की बात करें तो उसमें 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सिख सैनिकों और 10,000 अफरीदी और ओरकजई पश्तून आदिवासियों के बीच लड़ाई को दिखाया था।
केसरी 2 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म दर्शकों का दिल जीत सकती है। इस फिल्म के जरिए पहली बार अक्षय, आर माधवन और अनन्या पांडे के साथ काम कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved