img-fluid

NCP में छिड़ा अब पोस्टर वार, शरद पवार को बाहुबली तो अजित पवार को बताया कटप्पा

July 06, 2023

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले शरद पवार के घर के बाहर कई पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में फिल्म बाहुबली के सीन की दर्शाते हुए पीठ पर चुरा घोपते हुए दिखाया गया है. जिस तरफ से कटप्पा ने बाहुबली के पीठ में छुरा घोंपा था उसी तस्वीर का इस्तेमाल कर यहां अजित पवार पर निशाना साधा गया है. पोस्टर में कहा गया है, ‘अपनों में छुपे गद्दारों को जनता माफ नहीं करेगी’.

दिल्ली में होने वाली कार्यकारिणी की बैठक में शरद पवार के अलावा सुप्रिया सुले समेत और भी कई नेता शामिल होंगे. यह बैठक ऐसे में समय हो रही है जब एनसीपी के बागी अजित पवार के गुट ने पार्टी के चुनाव चिह्न पर अपना दावा ठोक दिया है. अजित पवार ने खुद को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर चुके हैं. अजित पवार का कहना है कि उनके चाचा शरद पवार की उम्र 83 साल हो गई है, ऐसे में अब उन्हें राजनीति से रिटायरमेंट ले लेना चाहिए और आशीर्वाद देना चाहिए.

वहीं, एनसीपी के कद्दावर नेता छगन भुजबल ने कहा है कि ये सच है सरकार में शामिल होने के पहले हमने जो पेपर तैयार करने थे वो किया और चुनाव आयोग को दिया है अब अजित पवार हमारे नेता है और पार्टी अध्यक्ष है.पार्टी की जो कानून और चुनाव आयोग के नियम को ध्यान में रखते हुए हमने सारा निर्णय लिया है.


भुजबल बोले-आखिरी वक्त तक रास्ता निकालते रहे
उन्होंने कहा है कि हम आखिरी तक रास्ता निकालने का काम कर रहे थे सुप्रिया ताई भी वही थीं, शुरुवात में जयंत पाटिल और सुप्रिया के साथ भी चर्चा हुई, पवार साहब से भी हुई थी इस बात का खुलासा दादा ने किया है लेकिन रास्ता नही निकला इसलिए हमें आगे बढ़ना पड़ा. उम्र देख कर मैने भी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी नही ली, मंत्री रह कर जो काम करना है और जो पार्टी लेवल पर काम करना है वो हम कर रहे है.

‘कांग्रेस में होता तो सीएम बना होता’
भुजबल ने आगे कहा, शिवसेना छोड़ने के बाद जब में कांग्रेस में था उस वक्त विरोधी पक्ष नेता के तौर पर मैं शिवसेना और बीजेपी के साथ लड़ता रहा, मैं कांग्रेस कई पदों पर काम किया प्रदेश अध्यक्ष भी अगर मैं कांग्रेस में होता तो सीएम बना होता लेकिन में पवार साहब के साथ काम कर रहा हूं बीजेपी की सरकार थी उस वक्त भी मैं उनसे लड़ रहा था, लेकिन ऐसा नहीं था कि छिप कर कोई मंत्री पद मांगने गया था जो करना होता है वो सीधा करता हूं.

‘हमने कहा था अजित पवार को महाराष्ट्र में रहने दो’
अजित पवार गुट के नेता ने आगे कहा, कौन सी राष्ट्रीय बैठक सही है और कौन सी गलत है इसका फैसला चुनाव आयोग करेगा. शरद पवार ने जब इस्तीफा दिया था उस वक्त मैंने कहा था कि साहब आपने इतना बड़ा फैसला ले लिया और हमकों बताया तक नहीं. तब हमने कहा था कि सुप्रिया सुले को दिल्ली में काम करने दो और अजित पवार को महाराष्ट्र रहने दो.

Share:

जम्मू-कश्मीर में नशे की तस्करी पर बड़ा वार, पकड़ा इंटर-स्टेट रैकेट; भारी मात्रा में ड्रग सीज

Thu Jul 6 , 2023
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में ड्रग्स और ड्रग तस्करों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. फोर्स ने गुरुवार को पंजाब के दो निवासियों को 35 पोस्ता भूसे के पैकेट के साथ गिरफ्तार करके एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ राज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved