• img-fluid

    बीजेपी और कांग्रेस में छिड़ा पोस्टर वॉर, राहुल को ‘रावण’ तो मोदी को बताया ‘कठपुतली’

  • October 07, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले ही सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस (BJP and Congress) के बीच पोस्टर वॉर (poster war) शुरू हो गया है. बीजेपी ने ट्वीट कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नए युग के रावण के तौर पर दिखाया है. इसके जवाब में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का पोस्टर जारी कर उन्हें कारोबारी अडानी की कठपुतली बता दिया. ऐसे में कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है.

    दोनों पार्टियों के बीच पोस्टर्स को लेकर यह तनातनी बुधवार को उस समय शुरू हुई, जब कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्टर शेयर कर पीएम मोदी को सबसे बड़ा झूठा बता दिया. एक अन्य पोस्टर में पीएम मोदी को जुमला ब्वॉय भी बताया गया.


    इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी ने राहुल गांधी का एक पोस्टर ट्वीट किया. इस पोस्टर में राहुल गांधी को नए युग के रावण के रूप में दिखाया गया है. इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया है कि नए युग का रावण यहां है. धर्म का विरोधी. इसका उद्देश्य भारत को नष्ट करना है.

    बीजेपी की इस हरकत पर कांग्रेस भड़क गई और उन्होंने इसे खतरनाक बताते हुए कहा कि रावण का पोस्टर स्पष्ट रूप से राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा उकसाने की नीयत से पोस्ट किया गया.

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी के आधिकारिक हैंडल के जरिए राहुल गांधी को रावण के तौर पर दिखाने वाला पोस्टर आपत्तिजनक है. यह स्पष्ट रूप से कांग्रेस सांसद के खिलाफ हिंसा को उकसाने वाला है.

    सर्वश्री @narendramodi जी एवं श्री @JPNadda जी! आप राजनीति और बहस-मुबाहसे को गिरावट की कौन-सी मंज़िल तक ले जाना चाहते हैं?

    आपकी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जो हिंसक और उकसाऊ ट्वीट किये जा रहे हैं, क्या उसमें आपकी सहमति है ?

    ज़्यादा समय नहीं बीता, आपने शुचिता की क़सम…
    इस पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी और जेपी नड्डा जी आप राजनीति और बहस-मुबाहसे को गिरावट की कौन सी मंजिल तक ले जाना चाहते हैं? आपकी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जो हिंसक और उकसाऊ ट्वीट किए जा रहे हैं, क्या उसमें आपकी सहमति है? ज्यादा समय नहीं बीता, आपने शुचिता की कसम खाई थी. क्या वादों की तरह कसमें भी भूल गए?

    इनकी डोर उसके हाथ में है

    बीजेपी के पोस्टर के जवाब में कांग्रेस ने भी एक पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में पीएम मोदी को अडानी की कठपुतली की तरह दिखाया गया है.

    विरोध में सड़कों पर उतरी कांग्रेस
    कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी को रावण बताकर उनकी जान को खतरा पैदा किया जा रहा है. राजस्थान कांग्रेस के नेता ने जेपी नड्डा समेत कई बीजेपी नेताओं पर केस भी दर्ज कराने की मांग की है.

    दिल्ली से लेकर जयपुर तक और गुजरात से लेकर जम्मू और केरल तक कांग्रेस पार्टी बौखलाई हुई है. सड़कों पर उतर कर बीजेपी का विरोध कर रही है. पुतले जला रही है. नारे लगा रही है. कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि बीजेपी ने उनके नेता राहुल गांधी की तस्वीरों का विकृत चित्रण करके उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया है.

    सोशल मीडिया पर ये सांकेतिक लड़ाई दरअसल सांप्रदायिक रंग लिये हुए है. यही वजह है कि एक तरफ पीएम को तुगलक करार दिया जा रहा है तो राहुल को धर्मविरोधी, रामविरोधी करार दिया गया जा रहा है. कांग्रेस ने इस पर सख्त एतराज जताया है.

    राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी की जान को खतरा है. पहले उनकी एसपीजी सुरक्षा हटाई गई और अब उन्हें रावण बताया जा रहा है.

    बीजेपी का कांग्रेस को जवाब
    कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है की कांग्रेस सरकार विचार का दमन करती हैं. यह झूठे मुकदमे को कोर्ट में सच साबित करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करती हैं. मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पार्टी की मान्यता ही खत्म करने की मांग कर डाली है.

    हालांकि भारत की राजनीति में रावण की दखल पहले भी कई बार हो चुकी है. गुजरात चुनाव के दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष ने पीएम मोदी को 100 सिरों वाले रावण की तरह बता दिया था. तब भी सियासत में शुचिता का सवाल उठा था. और ये सवाल तब भी उठा था जब पिछले महीने लोक सभा में राहुल गांधी ने पीएम मोदी की तुलना रावण से कर दी थी.

    Share:

    मुकेश अंबानी को मिला बड़ा इन्‍वेस्‍टर करने का मौका, अब इस कंपनी ने लगाया 5000 करोड़ का दांव

    Sat Oct 7 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । एशिया (Asia)के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनियों (companies)पर निवेशकों का भरोसा (Reliance)लगातार बढ़ता जा रहा है और इसके साथ ही इसमें निवेश (Investment)भी तेजी से बढ़ रहा है. हाल ही में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म केकेआर (KKR) ने रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures Limited) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved