img-fluid

थलपति विजय की आने वाली फिल्म ‘लियो’ का पोस्टर रिलीज, हाथ में खून से सना हथौड़ा पकड़े दिखे अभिनेता

June 22, 2023

मुंबई। साउथ के सुपरस्टार विजय, जिन्हें प्यार से थलपति विजय के नाम से जाना जाता है उनकी फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है। अभिनेता आज यानी 22 जून को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस अवसर पर जहां एक तरफ सिनेमाघरों में उनकी बेहतरीन पुरानी फिल्में दोबारा प्रदर्शित की जा रही हैं, वहीं फैंस को उनकी आगामी फिल्म ‘लियो’ की पहली झलक भी देखने को मिली है। दरअसल, ‘लियो’ के मेकर्स ने विजय और उनके फैंस को इस खास दिन और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए फिल्म से अभिनेता का फर्स्ट-लुक पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर छा गया है।

फैंस पिछले काफी समय से बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लियो’ से विजय का लुक देखने के लिए इंतजार कर रहे थे। मेकर्स ने वादा किया था कि वह अभिनेता के जन्मदिन पर उनके फैंस को फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर खास तोहफा देंगे। अपने वादे के अनुसार, जैसे ही आधी रात को घड़ी में 12 बजे, ‘लियो’ के निर्माताओं ने फैंस को फिल्म का फर्स्ट-लुक पोस्टर रिलीज कर दिया। फर्स्ट-लुक पोस्टर में दलपति विजय ‘बीस्ट मोड’ में नजर आ रहे हैं।


लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित ‘लियो’ विजय और उनकी एक-साथ दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों ने फिल्म ‘मास्टर’ में साथ काम किया था, जो सिनेप्रेमियों को बेहद पसंद आई थी। इसी वजह से दर्शक ‘लियो’ में एक बार फिर विजय और लोकेश कनगराज साथ काम करते देखने के लिए उत्साहित हैं। यह साल 2023 की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। 22 जून को लोकेश कनगराज और ‘लियो’ की टीम ने विजय और प्रशंसकों को फिल्म का फर्स्ट-लुक पोस्टर तोहफे में देते हुए लिखा, ‘लियो का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है! हैप्पी बर्थडे विजय अन्ना! आपके साथ फिर से काम करने के लिए उत्साहित हूं! खूब मजा करो!’

साझा किए गए पोस्टर में विजय को गुस्से में खून से सना हथौड़ा पकड़े हुए देखा जा सकता है और खून इधर-उधर उड़ता दिख रहा है। अभिनेता को पोस्टर में जंगल में खड़े देखा जा सकता है और उनके ठीक पीछे एक भेड़िया खड़ा है। पोस्टर पर लिखा है, ‘अदम्य नदियों की दुनिया में, शांत पानी या तो दिव्य देवता बन जाते हैं या भयानक राक्षस।’ पोस्टर के साथ-साथ आज फिल्म का पहला गाना ‘ना रेडी’ भी रिलीज होगा और प्रशंसक इसका भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पोस्टर ने फैंस को उत्सुक कर दिया है, वे लोग कमेंट कर फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘प्योर इंटेंस, किलर लुक।’ एक अन्य ने लिखा, ‘रोंगटे खड़े हो रहे हैं।’

Share:

चुनाव लडऩे वालों की संगठन से मुक्ति

Thu Jun 22 , 2023
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव लडऩे के इच्छुक नेताओं को संगठन की जिम्मेदारी से मुक्त करना शुरू कर दिया है। हाल ही में मप्र भाजपा ने विधायक हरिशंकर खटीक को चंबल संभाग और महिला नेत्री सीमा सिंह को महिला मोर्चा के प्रभार से मुक्त कर दिया है। बताया गया कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved