• img-fluid

    उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद लगा पोस्टर – मैं फिर उठूंगा और फिर लडूंगा

  • November 25, 2024


    मुंबई । उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर (Outside Uddhav Thackeray’s residence ‘Matoshree’) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद (After defeat in Maharashtra Assembly Elections) लगा पोस्टर (Poster put up) – मैं फिर उठूंगा और फिर लडूंगा (I will rise again and fight again) ।

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को मिली पराजय के बाद शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर पोस्टर लगे इस पोस्टर में लिखा है, “लड़ते लड़ते भले ही में हारा हूं, लेकिन हारने का मुझे दुख नहीं है… ये लड़ाई मेरे महाराष्ट्र के लिए है,लड़ाई का कोई अंत नहीं….महाराष्ट्र धर्म की रक्षा के लिए मैं फिर उठूंगा और फिर लडूंगा!!…..जय महाराष्ट्र।” इस पोस्टर ने प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज कर दी है।

    मातोश्री के बाहर लगा यह पोस्टर अभी खासा चर्चा में है। विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को मिली हार के बाद चिंतन-मंथन का सिलसिला शुरू हो चुका है। यह इसी हार का नतीजा है कि महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे को पार्टी के ताजा चुनावी प्रदर्शन से जोड़कर देखा जा रहा है।

    बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने शानदार सफलता हासिल की है। महायुति गठबंधन ने प्रदेश की 280 सीटों में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, महाविकास अघाड़ी ने 40 सीटों पर जीत हासिल की है। चुनाव प्रचार में महाविकास अघाड़ी ने दावा किया था कि वो इस बार प्रदेश में शानदार जीत हासिल करने जा रहे हैं। लेकिन चुनावी नतीजे सामने आने के बाद चिंतन-मंथन का सिलसिला शुरू हो चुका है।

    महायुति में सीएम के चेहरे को लेकर उत्सुकता का माहौल है। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अन्य सहयोगी दलों की तुलना में सर्वाधिक सीटों पर जीत दर्ज की है। जिसे देखते हुए भाजपा के नेता लगातार यह दावा कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री का पद इस बार देवेंद्र फडणवीस को मिलना चाहिए, जबकि शिवसेना गुट के नेता लगातार सीएम पद की कमान एकनाथ शिंदे को दिए जाने की पैरोकारी कर रहे हैं। एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना का दावा है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में प्रदेश में जो विकास हुआ है, यह जीत उसी का परिणाम है।

    Share:

    नाना पटोले ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष पद से दे दिया इस्तीफा

    Mon Nov 25 , 2024
    मुंबई । नाना पटोले (Nana Patole) ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष पद से (From the post of Maharashtra Congress President) इस्तीफा दे दिया (Resigned) । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की हार के बाद नाना पटोले ने ये इस्तीफा दिया है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी आलाकमान ने अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved