- छोटे कपड़े, हाफ पेंट, बरमुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जिंस पहनी हो तो बाहर से ही दर्शन करें
नागदा। नगर के प्राचीन मंदिरों में से एक खड़े हनुमान मंदिर में ड्रेस कोर्ड लागू कर दिया गया है। मंदिर की पवित्रता को देखते हुए मंदिर में छोटे कपड़ों पर प्रतिबंध लगाते हुए सात्विक कपड़े पहनकर आने वालों को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी गई हैं।
सोमवार को इस तरह का बैनर बनवाकर मंदिर के गेट पर लगा दिया गया है जिसमें लिखा गया है कि छोटे कपड़े, हॉफ पेंट, बरमुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जिंस वाले लोग बाहर से ही दर्शन करें। सोशल मीडिया पर भी यह पोस्टर काफी वायरल हो रहा है। मंदिर के पुजारी पवन गुरू ने कहा कि मंदिर की अपनी एक पवित्रता है, मर्यादा है। इसके विपरित जाकर कई भक्तगण छोटे कपड़े पहनकर प्रवेश कर जाते थे। कुछ लोगों के कहने पर पुजारी पवन ने कई भक्तगणों को मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर आने के लिए मना किया तो उन्हें बुरा भी लगा। इसके बाद उन्होंने सर्वानुमति से निर्णय लेते हुए बैनर बनवाकर मंदिर के गेट पर लगा दिया।