• img-fluid

    प्रचार करने कुत्तों के पीठ पर लगाया Poster, वायरल हो रही फोटो

  • April 10, 2021

    लखनऊ। चुनाव आते ही देश में कई प्रकार के अजीबो गरीब किस्‍से देखने या सुनने को मिलने लगते हैं। यहां तक प्रचार में कई प्रकार के हथकंडे तक अपनाए जाने लगते हैं। कई प्रशंसक शरीर पर टेटू गुदवा लेते हैं तो कई जानवरों का सहारा लेने लगते हैं, लेकिन आपने ऐसा कम ही देखा होगा कि लोग कुत्‍तों (Dog) का भी सहारा ले लेते है। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव होने वाले हैं और जहां पर प्रचार-प्रसार होने लगा है।



    यहां कई जगह तो कुत्तों का सहारा (Dog support) लिया जा रहा है। उम्मीदवार कुत्तों पर अपने पोस्टर और पर्चे चिपका रहे हैं और उन्हें इधर-उधर घूमने दे रहे हैं जो आम लोगों का ध्‍यानाकर्षण कर रहे हैं और चर्चा कर विषय भी बने हुए हैं, हालांकि कई चुनाव से जुड़े लोगों का कहना है कि हम किसी भी तरह से जानवर को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं। हम कुत्तों तो हर दिन भोजन कराते हैं। वैसे चुनाव में किसे कौन हाराता है लेकिन इस समय कुत्तों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल जरूर हो रही हैं।

    इस संबंध में एनिमल एक्टिविस्ट (Animal activist) रीना मिश्रा का कहना है कि अगर इसी तरह के के पोसटर किसी उम्‍मीदवार के चेहरे पर लगाए जाएं तो उन्‍हें कैसा लगेगा, क्‍योंकि कुत्ते विरोध नहीं कर सकते, इसलिए हमें उनके साथ इस तरह से व्यवहार करने का कोई औचित्य नहीं है। जो प्रत्याशी चुनाव प्रचार के इस तरीके का सहारा ले रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, क्‍योंकि यह अपराध की श्रेणी में आता है।

    Share:

    बंगाल : पहली बार मतदान करने पहुंचे युवक की हत्या

    Sat Apr 10 , 2021
    कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चौथे चरण के चुनाव के दौरान हिंसा की आशंका सच साबित हुई है। यहां मतदान (vote) करने पहुंचे एक मतदाता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक आनन्द बर्मन की आयु 18 साल थी और वह पहली बार मतदान (vote) करने आया था। उक्त घटना सीतलकुची […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved