• img-fluid

    यूपी में BJP MLA के लापता होने के पोस्‍टर, ग्रामीणों ने 1000 रुपये के इनाम का किया ऐलान

  • May 17, 2021

    बाराबंकी। एक तरफ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को लेकर जिलों का दौरा कर रहें हैं, वहीं बाराबंकी जिले में बीजेपी विधायक (BJP MLA)से नाराज ग्रामीणों ने उनके लापता होने का पोस्टर(BJP MLA Missing poster) चिपका दिया है। पोस्टर में बीजेपी विधायक (BJP MLA) का पता लगाने वाले को 1000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। मामला रामनगर विधानसभा क्षेत्र का है। यहां से बीजेपी विधायक शरद अवस्थी(BJP MLA Sharad Awasthi) कोरोना महामारी के दौरान भी क्षेत्र में दिखाई नहीं दिए।
    इससे नाराज अद्रा गांव के ग्रामीणों ने रविवार को अपने गांव में दीवारों पर विधायक के लापता होने के पोस्टर चिपका दिए और नारेबाजी भी की। ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव जीतने के बाद माननीय अपने क्षेत्र से लापता हैं। कोरोना महामारी में भी कभी क्षेत्र के लोगों का हालचाल नहीं लिया और न ही इलाके में कोई स्वास्थ टीम आई। इतना ही नहीं इलाके में एक बार भी सेनेटाइजेशन का काम भी नहीं कराया गया।



    गांव के रहने वाले संजीव सिंह ने कहा कि हमारे गांव अद्रा में चुनाव के समय 4 साल पहले विधायक के भाई वर्करी करने आए थे लेकिन चुनाव जीतने के बाद कभी दिखे ही नहीं। इस कोरोना काल के संकट में वैक्सिनेशन, मास्क, सेनेटाइजेशन, मेडिकल सुविधा कुछ नहीं है। 5 साल बीत गए लेकिन कुछ नहीं हुआ। गांव के एक अन्य बुजुर्ग व्यक्ति जयराम सिंह ने विधायक के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि हम लोग विधायक जी से मिलने जाते हैं तो वह मिलते नहीं है इसीलिए हम लोगों ने उनके लापता होने के पोस्टर लगाए हैं।
    उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की नाराजगी इस कदर है कि वे इस बार बीजेपी को वोट न देने की बात भी कह रहें है और विधायक के ख़िलाफ़ नारेबाजी कर रहें है। बता दें कि रामनगर सीट से बीजेपी विधायक शरद अवस्थी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। चाहे वह ऑक्सिजन की किल्लत में भी जबरन फैक्ट्री से ऑक्सीजन सिलेंडर हासिल करना हो या रिटायर्ड जज से अभद्रता का मामला, ऐसे कई विवादित मामलों से उनका नाता रहा है।

    Share:

    शादी के लिए प्रेमिका को हरियाणा बुलाया, 25 लोगों ने किया गैंगरेप

    Mon May 17 , 2021
    पलवल। हरियाणा (Hariyana) के पलवल(Palwal) में 3 मई को हुए गैंगरेप(Gangrape) के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (Police arrested two accused) कर लिया है. बता दें कि इसमें पीड़िता (Victim) ने 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ गैंगरेप की शिकायत दर्ज (Complaint of gang rape filed against more than 20 people) कराई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved