फिल्म ‘सड़क 2’ लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से महेश भट्ट लम्बे समय बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। फिल्म में आलिया भट्ट, संजय दत्त, पूजा भट्ट और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में हैं। निर्माताओं ने सोमवार को फिल्म से तीनों किरदारों के फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किए हैं। फिल्म के इन तीनों किरदारों के फर्स्ट लुक पोस्टर को आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। आलिया भट्ट ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-‘असली हिम्मत वो होती है, जो डर के बावजूद भी जुटानी पड़ती है। फिल्म का ट्रेलर कल आएगा।’
फिल्म के इस फर्स्ट लुक पोस्टर में हुडी पहने हुए आलिया थोड़ी डरी हुई सी लग रही है। वहीं आलिया ने फिल्म से संजय दत्त का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा-‘तेरी बंदूक की नली में मुझे जन्नत नजर आती है।’
फिल्म के इस पोस्टर में संजय दत्त के हाथो में रस्सी से लटकी हुई एक हांडी दिखाई दे रही है और उसमे से धुंआ निकल रहा है। फिल्म का तीसरा पोस्टर आदित्य रॉय कपूर का है। आलिया ने आदित्य के फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा-‘इश्क कमाल.. जिस तन लग्या इश्क कमाल।’
आदित्य रॉय कपूर फिल्म के इस फर्स्ट लुक पोस्टर में हंसते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर में वह एक गाड़ी के पास खड़े हैं। इस फिल्म में संजय दत्त, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर के अलावा पूजा भट्ट, जिस्सु सेनगुप्ता, मकरंद देशपांडे, गुलशन ग्रोवर, प्रियंका बोस, मोहन कपूर और अक्षय आनंद भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म ‘सड़क 2’ को महेश भट्ट ने निर्देशित किया है। इस फिल्म को महेश भट्ट और मुकेश भट्ट मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म ‘सड़क 2’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 28 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म ‘सड़क 2’ साल 1991 में आई फिल्म ‘सड़क’ का दूसरा पार्ट है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी।