मुंबई। बाहुबली फेम और सुपरस्टार प्रभास ने अपनी अगली फिल्म का पोस्टर लॉन्च कर दिया है। उनकी अगली फिल्म क नाम ‘आदिपुरुष’ है। फिल्म का पोस्टर देखकर लगता है कि यह रामायण से प्रेरित है। पोस्टर में बड़े अक्षरों में ‘ए’ लिखा है। इस ए पर भगवान राम धनुष पर तीर चढ़ाए नजर आ रहे हैं। वहीं हनुमान गदा लेकर उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि नीचे की तरफ रावण की तरह 10 सिर दिखाई दे रहे हैं।
प्रभास ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा-बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाते हुए। इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग आदिपुरुष भी लिखा। पोस्टर में डायरेक्टर का नाम ओम राउत लिखा है। बता दें कि ओम राउत वहीं डायरेक्टर हैं, जिन्होंने तानाजी जैसी शानदार फिल्म बनाई थी। तानाजी इस साल जनवरी में रिलीज हुई थी और अभी तक साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म है। इसके अलाव भूषण कुमार इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CEAzfr8Jpyp/?utm_source=ig_embed
पोस्टर में प्रभास का लुक नहीं दिखाया गया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म में प्रभास आदिपुरुष का किरदार निभाते हुए नजर सकते हैं। फिल्म 2020 में हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। प्रभास के साथ-साथ ओम राउत ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म के पोस्टर को शेयर किया।
फिल्म की कहानी और कास्ट को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है। इसके अलावा प्रभास एक और फिल्म पर काम कर रहे हैं। वह फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। फिल्म का नाम ‘प्रभास21’ रखा गया है और इसे नाग अश्विन डायरेक्ट करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved