img-fluid

गोरखपुर के मुक्तिधान में लगे पोस्‍टर ‘तस्वीरें लेना दंडनीय अपराध है’, विवाद के बाद में हटाए गए

May 02, 2021

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में कोरोना संक्रमण(Corona Infection) बेकाबू होता जा रहा है. मरीजों को अस्पतालों में बेड की कमी और ऑक्सीजन की किल्लत (Oxygen Crisis)से जूझना पड़ रहा है. हर दिन कोरोना संक्रमण (Corona virus)से जान गंवाने वालों की संख्या भी रिकॉर्ड तोड़ रही है.
यूपी के श्मशान घाटों से अक्सर ऐसी तस्वीरें और वीडियो आते रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में चिताएं जलती दिखाई रही हैं. प्रशासन का भी ध्यान मौतों को रोकने से ज्यादा आंकड़े छिपाने पर है. इसलिए प्रशासन श्मशान घाटों के बाहर बड़े-बड़े बैनर लगा रहा है, जिसमें चेतावनी लिखी है कि यहां फोटो या वीडियो लेना दंडनीय अपराध है.
मामला गोरखपुर (Gorakhpur) का है. जहां से सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सांसद रहे हैं. यहां के श्मशान घाटों के बाहर नगर निगम की तरफ से बैनर टांग दिए गए हैं. इन बैनरों पर लिखा है कि यहां पर तस्वीरें लेना दंडनीय अपराध है.



नगर निगम ने ऐसे एक-दो बैनर नहीं, बल्कि कई बैनर लगा रखे हैं. बैनर पर लिखा है, “शवदाह गृह पर पार्थिव शरीर का दाह संस्कार हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया जा रहा है. कृपया फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी ना करें. ऐसा करना दंडनीय अपराध है.”
गोरखपुर नगर निगम ने बैनर लगाकर यह जताने की कोशिश की है अगर आपने यहां पर तस्वीरें ली तो पकड़े जाने पर आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. हालांकि, जब इन बैनरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई और सरकार की आलोचना शुरू हुई, तो रातों रात इन बैनरों को हटा दिया गया.
इससे पहले लखनऊ के भैसा कुंड श्मशान घाट को नीली टीन से ढक दिया गया था, ताकि बाहर से कोई श्मशान घाट की तस्वीरें ना ले सके.

Share:

तमिलनाडु मे 10 साल बाद आ सकती है DMK

Sun May 2 , 2021
चेन्नई। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में सत्ता के लिए लड़ रहे डीएमके (DMK) और एआईएडीएमके (AIADMK) में DMK आगे निकलती दिख रही है। तमिलनाडु में अभिनेता-नेता कमल हासन के मक्कल निधी मैयम सहित चार गठबंधन मैदान में हैं, हालांकि मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक और मुख्य विपक्षी द्रमुक के बीच है। राज्य में कुल 234 विधानसभा सीटें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved