पुलिस आयुक्त ने बनाया चुनाव सेल तो कलेक्टर ने 24 घंटे कार्यरत रहने वाला विशेष कक्ष, वार्डवार लेंगे नामांकन
इंदौर। पुलिस, प्रशासन, निगम (Police, Administration, Corporation) सहित अन्य विभागों ने भी पंचायत और नगर निगम चुनाव (Panchayat and Municipal Corporation elections) के मद्देनजर लागू आचार संहिता का कढ़ाई से पालन शुरू करवा दिया है। इसके चलते 273 स्थानों से पोस्टर-बैनर, होर्डिंग, दीवारों पर लिखे नारों को मिटाया गया, वहीं धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश भी कलेक्टर ने लागू कर दिए। पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने निगम चुनाव के मद्देनजर एक मोबाइल नम्बर भी जारी किया, जिसमें चुनाव सेल से संबंधित शिकायतें फोन कॉल या व्हाट्सएप के जरिए दर्ज करवाई जा सकेगी, तो प्रशासन ने भी एक विशेष कक्ष कलेक्टर कार्यालय में बना दिया, जो 24 घंटे चलेगा और इस शिकायत कक्ष का प्रभारी अपर कलेक्टर राजेश राठौर को बनाया गया है। स्टैंडिंग कमेटी की पहली बैठक में राजनीतिक दलों से लेकर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों और सरकारी विभागों को कढ़ाई से आचार संहिता का पालन करने की सलाह भी दी गई।
नगर परिषदों, पंचायतों और शहर में पानी बांटने वाले टैंकरों और अन्य वाहनों पर भी पार्षद, विधायक, पंच-सरपंच या अन्य जनप्रतिनिधियों के नाम-फोटो लगाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। सभा, समारोह, जुलूस, रैली भी बिना अनुमति आयोजित नहीं होगी। ध्वनि विस्तार यंत्रों, अ-श धारण करने पर भी रोक लगाई गई है। कलेक्टर मनीष सिंह ने धारा 144 के आदेश जारी कर दिए, जिसमें बिना अनुविभागीय दंडाधिकारी से अनुमति के कोई आयोजन नहीं किया जा सकेगा, जिसमें प्रदर्शन, रैली, जुलूस, धरना समारोह शामिल हैं और सड़क, स्कूल, मैदान या सरकारी कार्यालयों के परिसरों के इस्तेेमाल की भी अनुमति नहीं रहेगी। चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद अनाधिकृत राजनीतिक विज्ञापनों को हटाने की शुरुआत भी की गई, जिसके चलते 273 स्थानों से रिमूव्हल दल ने पोस्टर, बैनर व होर्डिंग हटवाए। पुलिस आयुक्त ने एक मोबाइल नम्बर 7587631907 भी जारी किया, जो चुनाव सेल का नम्बर रहेगा और इस पर कॉल या व्हाट्सएप के जरिए भी शिकायत की जा सकेगी, वहीं राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने भी पंचायत व नगरीय निकायों चुनावों की तैयारियों को समयसीमा पर करने, मतदान दलों के गठन, ईवीएम सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सभी कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी से वीडियो कान्फ्रेंस से चर्चा की।
आदतन अपराधी शादाब को किया रासुका में निरुद्ध
कलेक्टर मनीष सिंह ने आदतन अपराधी मो. शादाब पटेल निवासी श्रीनगर एक्सटेंशन को रासुका में निरुद्ध कर दिया है। शादाब पर 10 से अधिक अपराध विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
542 नामांकन फार्म अब तक पंचायत चुनाव के जमा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी चल रहे हैं, जिनके नामांकन जमा किए जा रहे हैं। अभी तक 542 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए अपने नामांकन जमा कर दिए हैं। इनमें जिला पंचायत सदस्य के लिए 6, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 29, सरपंच के लिए 256 नामांकन जमा हुए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved