img-fluid

डाक विभाग ने पहली बार ड्रोन से पहुंचाई डाक, गुजरात में 46 किमी दूरी मात्र 25 मिनट में की तय

May 30, 2022

अहमदाबाद। भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) ने पहली बार (first time) पायलट परियोजना (pilot project) के तहत गुजरात के कच्छ जिले (Kutch district of Gujarat) में ड्रोन (Drone Technology) की मदद से डाक पहुंचाई. इस ड्रोन ने 25 मिनट में 46 किलोमीटर की दूरी तय की. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

पत्र सूचना कार्यालय अहमदाबाद द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, केंद्रीय संचार मंत्रालय के मार्गदर्शन में डाक को कच्छ जिले के भुज तालुका के हबे गांव से भचाउ तालुका के नेर गांव पहुंचाया गया. विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘इस पायलट परियोजना के सफल होने से भविष्य में ड्रोन के जरिये डाक पहुंचाना संभव होगा.’’


पीआईबी ने कहा, ‘‘आधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ कदमताल करते हुए भारतीय डाक विभाग ने पहली बार देश में ड्रोन की मदद से गुजरात के कच्छ में डाक पहुंचाने का सफल पायलट परीक्षण किया है.’’ विज्ञप्ति के अनुसार, शुरुआती स्थान से 46 किलोमीटर दूर स्थित गंतव्य स्थान तक पार्सल पहुंचाने में ड्रोन ने 25 मिनट का समय लिया।

ड्रोन ने 46 किमी. की दूरी 30 मिनट में तय की
केंद्रीय संचार राज्यमंत्री देवुसिंह चौहान द्वारा ट्विटर पर साझा की गई सूचना के मुताबिक, पार्सल में चिकित्सा संबंध सामग्री थी. विज्ञप्ति में कहा गया है कि पायलट परियोजना के तहत विशेषतौर पर ड्रोन से एक स्थान से दूसरे स्थान पर डाक पहुंचाने में आने वाली लागत का अध्ययन किया गया. साथ ही इस दौरान डाक पहुंचाने के कार्य में संलग्न कर्मचारियों के बीच समन्वय को भी परखा गया।

चौहान ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘देश जहां ड्रोन महोत्सव 2022 मना रहा है, वहीं डाक विभाग ने गुजरात के कच्छ में ड्रोन के जरिये डाक पहुंचाने का सफल पायलट परीक्षण किया है. ड्रोन ने सफलतापूर्वक 30 मिनट में 46 किलोमीटर की हवाई दूरी तय कर दवा का पार्सल पहुंचाया।

बता दें कि नई दिल्ली में ड्रोन महोत्सव 2022 का उद्घाटन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने इस तकनीक की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि 2030 तक भारत ड्रोन हब बन जाएगा।

Share:

चारधाम यात्राः 100 पार हुआ तीर्थयात्रियों की मौत का आंकड़ा, ज्यादा मौतें केदारनाथ धाम में हुईं

Mon May 30 , 2022
देहरादून। चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) में तीर्थयात्रियों की मौत (death of pilgrims) का आंकड़ा 100 पार (100 cross) हो गया है। केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में अब तक सबसे अधिक 50 यात्रियों ने दम तोड़ा है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी और ठंड के कारण अचानक हृदय गति रुकने से लगातार यात्रियों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved