2 दिसम्बर को शाम साढ़े चार बजे टाइट सिक्यूरिटी और प्रतिनिधियों की मौजूदगी में करे जाएंगे स्थानांतरित
इंदौर। तीन दिसम्बर को मतगणना के लिए नेहरू स्टेडियम चाकचौबंद व्यवस्था के साथ तैयार है। 9 विधानसभाओं के लिए अलग-अलग मतगणना हाल तैयार कर लिए गए हैं। सुबह सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाना है, जिसके लिए जिला प्रशासन 2 दिसम्बर का शाम साढ़े चार बजे ही टाइट सिक्यूरिटी और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में डाक मतपत्रों को स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित करेंगे।
3 दिसम्बर को प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करने के लिए मतगणना की जाना है, जिसके लिए प्रशासन ने चाकचौबंद व्यवस्था के साथ प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए भी कई तरह के नवाचार किए हैं। 143 टेबलों के माध्यम से मतगणना की जाना है, वहीं सबसे पहले डाकमत पत्रों की गिनती की जाएगी, जिसके लिए जिला प्रशासन एक दिन पहले ही डाक मतपत्रों को नेहरू स्टेडियम स्थित स्ट्रांग रूम में विधानसभावार स्थानांतरित करने जा रहा है। 2 दिसम्बर को शाम साढ़े चार बजे टाइट सिक्यूरिटी, पुलिस के दलबल के साथ डाक मतपत्र स्थानांतरित किए जाएंगे। कलेक्टर इलैयाराजा टी के अनुसार प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सबसे पहले स्ट्रांग रूम खोलने की कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद विशेष वाहन से इन डाक मतपत्रों को गणना के लिए गणनास्थल पर स्थानांतरित किया जाएगा। ज्ञात हो कि इंदौर जिले में 15 हजार से अधिक डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान हुआ है। इसमें 4400 से अधिक दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता हैं, वहीं 400 से अधिक ऐसे मतदाताओं का मत भी शामिल है, जो या तो सेना में हैं या फिर अन्य जिलों में तैनात हैं।
प्रतिनिधि चला सकेंगे फालोअप वाहन
शाम साढ़े चार बजे स्ट्रांग रूम खोले जाने के बाद पुलिस की निगरानी में विशेष सुरक्षाबल के साथ डाक मतपत्रों को स्थानांतरित करने की व्यवस्था की गई है। रिटर्निंग अधिकारी और निर्वाचन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में विशेष वाहन से इन मतपत्रों को स्थानांतरित किया जाएगा। कलेक्टर के अनुसार नौ विधानसभाओं के प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि उक्त वाहन के साथ फालोअप वाहन लेकर कलेक्टर कार्यालय स्थित ट्रेजरी शाखा से मतगणना स्थल तक साथ चल सकेंगे। इसके बाद नेहरू स्टेडियम में बनाए गए स्ट्रांग रूम में मतगणना के लिए सुरक्षित रख दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved