इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज ग्रीन कॉरिडोर के जरिए स्टेडियम पहुंचेगी डाक मत पेटियां

इंदौर। कल सुबह से शुरू होने वाली मतगणना (Counting of votes)) के लिए आज शाम साढ़े 4 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय (Collectorate Office) से लेकर स्टेडियम (Stadium) तक डाक मत पेटियों को सुरक्षित तरीके से पहुंचाया जाएगा। इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर (Greena Corridor) पुलिस और यातायात विभाग के सहयोग से बनाया जाएगा। वहीं जब ये डाक मत पेटियां स्टेडियम पहुंचाई जाएगी उस दौरान राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को भी मौजूद रहने को कहा गया है। साथ ही मीडियाकर्मी भी इस पूरी प्रक्रिया को देखेंगे। दरअसल बालाघाट में डाक मतपत्रों को लेकर जो बवाल मचा उसके बाद अब इंदौर सहित प्रदेशभर के कलेक्टर अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं। इंदौर में लगभग 20 हजार डाक मतपत्र डले हैं, जो कि कलेक्टर कार्यालय की ट्रेजरी में बंद रखे गए हैं। इन्हें आज स्टेडियम पहुंचा दिया जाएगा।


कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने मीडिया से चर्चा करते हुए स्पष्ट कहा कि चुनाव आयोग के हर दिशा-निर्देश का अक्षरश: पालन मतगणना की पूरी प्रक्रिया में करवाया जा रहा है। आयोग ने इंदौर जिले की सभी 9 विधानसभा के लिए मतगणना प्रेक्षकों की नियुक्ति भी कर दी है, जिसमें विधानसभा देपालपुर के लिये श्री अनिल सालगोत्रा को प्रेक्षक बनाया गया है। इसी तरह इंदौर-01 के लिये श्री आलोक कुमार पाण्डे, इंदौर-02 के लिये श्री अरविंद पाल सिंह संधु, इंदौर-03 के लिये श्री राय महिमापत राय, इंदौर-04 के लिये श्री विजय पाल सिंह, इंदौर-05 के लिये श्री अशोक कुमार सिंह, डॉ. अम्बेडकर नगर महू के लिये श्री वी.जे. राजपूत, विधानसभा क्षेत्र राऊ के लिये श्री अमित खत्री तथा सांवेर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिये श्री अश्विनी कुमार मिश्रा प्रेक्षक रहेंगे। आयोग ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सुबह 8 बजे से डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हो जाएगी। इस बार 9 टेबलों की बजाय 37 टेबलों पर ये डाक मतपत्र गिने जाएंगे। पिछले दिनों 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांगों को जो घर बैठे मतदान की सुविधा दी थी उसके चलते लगभग साढ़े 4 हजार वोट डाले गए हैं। वे भी डाक मतपत्र की श्रेणी में भी शामिल हैं। इसी तरह चुनावी ड्यूटी में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों से भी विधानसभावार डाक मतपत्र ट्रेनिंग के दौरान ही डलवा लिए थे। उनकी संख्या लगभग 15 हजार है। ये सभी डाक मतपत्र मत पेटियों में सील बंद कर कलेक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी में जमा हैं और आज इन्हें निकालकर अत्यंत सुरक्षा के बीच नेहरू स्टेडियम पहुंचाया जाएगा।

Share:

Next Post

5 लाख किसान जमा नहीं कर रहे समय पर बिजली बिल

Sat Dec 2 , 2023
  सिंचाई पंप पर 92 फीसदी सब्सिडी अगले सप्ताह से शुरू होगी मुहिम, गांव गांव जाएंगे बिजली अधिकारी इंदौर, कमलेश्वरसिंह सिसौदिया।  मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) की ओर से सिंचाई के लिए किसानों (Farmers) को दी जाने वाली बिजली में 5 एचपी के कनेक्शन पर 92 फिसदी सब्सिडी दी जा रही है बावजूद किसान […]