img-fluid

मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम कर, अंतिम संस्कार किया

April 18, 2024

इंदौर। मानपुर के जानापाव में सुअरो को पकड़ने के लिए, खेत मे लगाए गए फंदे में फंसने के कारण मादा तेंदुए (female leopard) की मौत (Death) हो गई। उसका पोस्टमार्टम (Post-mortem) करने के बाद उसका वंही पर अंतिम संस्कार (Funeral) कर दिया गया। डीएफओ महेंद्रसिंह सोलंकी ने बताया कि आज दोपहर को लगभग 11 बजे फोन के माध्यम से खबर मिली कि, मानपुर वन विभाग (Manpur Forest Department) के यशवन्तनगर जंगल (Yashwantnagar Jungle) इलाके में मृत तेंदुआ पाया गया है।

खबर मिलते ही मानपुर और इंदौर से वन अधिकारी और कर्मचारियों ने अमले ने मोके पर पहुंच कर मृत तेंदुए के आसपास वारदात सम्बन्धित सबूतो की तलाश की। तलाशी के दौरान पाया गया कि तेंदुआ की मौत वाइक मतलब मोटर साइकिल के क्लच वायर में गर्दन फंसने के कारण हुई है। इसके अलावा उसके शरीर पर चोट के कोई भी निशान नही पाए गए। मृत शरीर मे उसके सारे अंग सुरक्षित पाए गए।


जंहा तेंदुआ मृत पाया गया उस खेत के मालिक से पुछताछ की गई तो उसने बताया कि खेत तो उसका मगर उसने किसी अन्य को किराए पर दे रखा है, उसे बुलाया तो उसने मंजूर किया कि उसने खेत किराए पर यानी बटिये पर ले रखा है उसने सुअरो से फसल को बचाने के लिए फंदा बनाया था। पूछताछ के बाद मौके पर पंचनामा बना कर उसकी फोटो और वीडियो ग्राफी की गई। इसके बाद शासकीय चिकित्सक डॉक्टर विवेक शर्मा, वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट डॉक्टर सीबी नागर ने उसका पोस्टमार्टम किया। उन्होंने बताया कि तेंदुए का शव 24 घण्टे से ज्यादा पुराना है। पोस्टमार्टम के बाद इंदौर डीएफओ सोलंकी, मानपुर वन विभाग और स्थानीय बीट के अमले की मौजुदगी में उसका दाह संस्कार किया गया।

Share:

आबकारी इंदौर की अवैध शराब परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही, 7 लाख से अधिक की मदिरा और वाहन जप्त

Thu Apr 18 , 2024
इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) के आदेश एवम सहायक आबकारी आयुक्त इंदौर (Assistant Excise Commissioner Indore) मनीष खरे (Manish Khare) के निर्देश में, नियंत्रण कक्ष प्रभारी आर एच पचौरी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग इंदौर द्वारा अवैध शराब (illicit liquor) के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां जारी है। इसी कड़ी में आज दि. 18.04.24 को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved