भोपाल। तय समय से एक दिन पहले मानसून की आमद के साथ ही मध्य प्रदेश में इस बार मौसम का मिजाज बदला बदला सा रहा। सावन पूरा सूखा बीता लेकिन भादौ जमकर बरसा। अगस्त महीने के 3 दिनों की बारिश ने प्रदेश भर में बारिश का कोटा लगभग पूरा कर दिया है। प्रदेश भर में सामान्य बारिश का कोटा 699.4 मिलीमीटर था, लेकिन 3 दिनों की बारिश में ही बारिश का कोटा 717.8 मिली मीटर पर पहुंच गया है। मौसम विभाग का कहना है कि एक और सिस्टम सक्रिय हो गया है, जिसके चलते 27 और 28 को एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं।
राजधानी भोपाल में बुधवार सुबह से धूप निकली हुई है। हालांकि पिछले दिनों हुई बारिश से मौसम में ठंडक बरकरार है। मौसम विभाग गुरुवार और शुक्रवार को कई ईलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना जता रहा है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी में सोमवार को एक और कम दवाब का क्षेत्र बन गया है। यदि पश्चिम दिशा में बढ़ा तो भोपाल में 27-28 अगस्त को भारी बारिश होने के आसार हैं। वही प्रदेश भर में भी बारिश हो सकती है। यानी 27 अगस्त से एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून की शुरुआत से ही मौसम के तेवर बदले हुए थे। भोपाल में सीजन में अब तक 85 दिनों में से सिर्फ 11 दिनों में ही 80.21प्रतिशत बारिश हो गई है। बाकी 74 दिन हल्की बारिश दर्ज हुई थी। इस बार भोपाल में जून के पांच दिन, जुलाई के दो दिन और अगस्त के 3 दिन की बारिश ने ही बारिश का कोटा पूरा कर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved