भोपाल। मध्य प्रदेश (MP Weather Update) में एक बार फिर से बादल-बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग (weather department) ने एक साथ कई वेदर सिस्टम सक्रिय (Weather system active) होने के चलते अगले 48 घंटे में मौसम परिवर्तन के साथ ही कहीं-कहीं तेज हवाएं, बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों (weather experts) के मुताबिक, 26 से 28 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना है।
इस दौरान तेज बारिश और ओले पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। एक पश्चिमी विक्षोभ पहले से एक्टिव है। एक अन्य ताजा पश्चिमी विक्षोभ 26 फरवरी से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा। यही नहीं, राजस्थान के मध्य भागों और आसपास के इलाकों पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र बना हुआ है। इससे मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में एक बार फिर बारिश वाला मौसम बन रहा है।
जिले में बीते 24 घंटों से हवाओं की गति बढ़ने के साथ ही नमी का भी एहसास हो रहा है। इससे तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार की रात का पारा 13 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, शनिवार को अधिकतम पारा 28.4 डिग्री दर्ज किया गया। विशेषज्ञों के अनुसार आगामी सोमवार से तापमान में गिरावट आने की संभावना है।
छिंदवाड़ा जिले में ओलावृष्टि, गरज, बिजली और तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना के मद्देनजर किसान भाइयों के लिए जारी की गई है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि पूर्ण रूप से पकी हुई फसलों की कटाई और मंडाई कर अनाज को सुरक्षित स्थान पर भंडारित करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved