img-fluid

यूपी के इन जिलों में प्राकृतिक तेल और गैस स्त्रोत की संभावना, ONGC करेगी सर्वे, प्रशासन की मंजूरी

February 07, 2025

नई दिल्ली । यूपी में अलीगढ़ (Aligarh in UP)की जमीन के नीचे तेल और गैस के प्राकृतिक स्त्रोत(natural sources of gas) की संभावना जताई गई है। अब पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय(Ministry of Petroleum and Natural Gas) के मिशन अन्वेषण (Mission Exploration) के तहत इसका सर्वे ओएनजीसी के निर्देशन (Directions of ONGC)में शुरू होगा। प्रशासन के स्तर से हैदराबाद की कंपनी को पांच तहसीलों में कार्य करने के लिए संबंधित एसडीएम को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

ओएनजीसी के एक अधिकारी के अनुसार गंगा पंजाब बेसिन (यूपी-बिहार) में 2 डी भूकंपीय डेटा अधिग्रहण करने का कार्य हैदराबाद की अल्फाजियो (इंडिया) लिमिटेड को दिया गया है। शुरुआती प्रक्रिया में होने वाले सेसमिक सर्वे के जरिए जमीन के नीच खनिज तत्वों का पता लगाया जाएगा। टू डी सेसमिक सर्वे में एक स्थान पर 22 मीटर तक ड्रिलिंग की जाती है। इसके बाद डाइनामाइट डालकर विस्फोट किया जाता है। कम तीव्रता के झटके उत्पन्न करने के लिए शॉट होल में विस्फोटकों को सेट करना और उत्पादित ऊर्जा को रिकॉर्ड करना शामिल है।

विशेष सॉफ्टवेयर का उपयोग करके संसाधित किए जाने पर यह भूकंपीय डेटा पृथ्वी की उप-सतह की छवि उत्पन्न करता है, जिससे तेल और गैस युक्त संरचनाओं की पहचान होती है। अलीगढ़ में इस सर्वे के लिए ओएनजीसी द्वारा नियुक्त कंपनी अल्फाजियो (इंडिया) लिमिटेड द्वारा अनुमति मांगी गई थी। जिस पर एडीएम वित्त मीनू राणा द्वारा एसडीएम कोल, इगलास, खैर, अतरौली, गभाना को पेट्रोलियम अन्वेषण के लिए नियमानुसार अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

2018 में भी अलीगढ़ की तहसील अतरौली क्षेत्र में हो चुका है सर्वे

अलीगढ़ में गंगा किनारे सटे तहसील अतरौली क्षेत्र में वर्ष 2018 में ओएनजीसी सर्वे कर चुकी है। तब गांव भवीगढ़ में जमीन के नीचे लिए गए नमूनों को जांच के लिए भेजा था। जिसके बाद अब टू डी सेसमिक सर्वे यहां होगा। माना जा रहा है कि पूर्व में हुए स‌र्वे में यहां जमीन के नीचे तेल-गैस के प्राकृतिक स्त्रोत होने के संकेत पाए गए हैं।

Share:

  • नेतन्याहू ने ट्रंप को गोल्डन पेजर भेंटकर हिज्बुल्लाह के जले पर छिड़का नमक

    Fri Feb 7 , 2025
    नई दिल्ली. इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री (PM) बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) ने अमेरिका (US) में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) से मुलाकात के बाद उन्हें एक खास तोहफा दिया है. व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात के बाद नेतन्याहू ने उन्हें गोल्डन पेजर (golden pager) गिफ्ट किया है. पीएम नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved