• img-fluid

    देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना, जम्मू से राजस्थान तक गिरेंगे ओले, चारधाम यात्रा पर भी अलर्ट

  • May 29, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । मौसम विभाग (weather department) ने एक बार फिर देश के कई हिस्सों में गरज के साथ भारी से भारी बारिश (Heavy rain) और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। इसमें जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) से लेकर उत्तरी राजस्थान (Rajasthan) तक का हिस्सा शामिल है। आईएमडी का कहना है कि 28 मई को उत्तर पश्चिमी राज्यों में बारिश का अलर्ट कहीं-कहीं स्थानों पर था, लेकिन 29 से 30 मई तक उत्तर पश्चिम के तकरीबन सभी राज्यों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। आज जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर में कई स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। यही हाल मध्य और दक्षिण भारतीय राज्यों का भी है। आइए जानते हैं राज्यवार मौसम का हाल-

    मौसम विभाग के पूर्वानुमान जताया है कि अगले पांच दिन देश के किसी भी हिस्से में लू या बहुत ज्यादा गर्मी की आशंका नहीं है। अगले 5 दिनों के दौरान देश के सभी हिस्सों में फिजा अनूकूल बना रहेगा।


    उत्तर पश्चिमी भारत
    आईएमडी का अनुमान है कि 28 मई से उत्तर पश्चिमी भारत के हिस्सों में तेज हवाओं और तूफान की दस्तक हो जाएगी। फिर 29 से 30 मई तक जम्मू डिविजन, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों में ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं, 29 मई को उत्तर प्रदेश, 29 से 30 मई के बीच हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और उत्तरी राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।

    चार धाम यात्रियों को अलर्ट
    उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 29 और 30 मई को भारी बारिश की चेतावनी जारी है। 28 मई को हालांकि कुछ स्थानों पर बारिश की आशंका जताई गई थी लेकिन, आज और कल भारी से भारी बारिश और ओलावृष्टि तक हो सकती है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने चारधाम यात्रियों को सावधानी बरतने और इन दो दिनों के दौरान हो सके तो यात्रा टालने की सलाह दी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि पहाड़ों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। बीते 28 अप्रैल से खुले केदारनाथ धाम के कपाट के बाद से पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है। इसके अलावा रूट पर आवाजाही भी बाधित हो रही है, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    मध्य भारत
    आईएमडी ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिन मध्य भारतीय राज्यों में भी भारी से भारी बारिश हो सकती है। अगले तीन दिनों में मध्य प्रदेश के कई स्थानों में छिटपुट बारिश हो सकती है। वहीं, यहां 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में 29 मई तक मौसम बिगड़ सकता है, इसके बाद तापमान सामान्य रहेगा।

    दक्षिण भारत
    आईएमडी का कहना है कि केरल, लक्षद्वीप, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में अगले पांच दिन छिटपुट वर्षा हो सकती है। 31 मई तक तमिलनाडु के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। जबकि, केरल में और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में एक जून तक मौसम खराब बना रहेगा।

    Share:

    जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर पुलिस का एक्‍शन, बजरंग, साक्षी और विनेश के खिलाफ FIR दर्ज

    Mon May 29 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को नए संसद भवन की ओर कूच करने से पहले ही रविवार को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद पुलिस ने धरनास्थल से पहलवानों (wrestlers) के तिरपाल लगे टेंट, गद्दे, कूलर और अन्य सामान हटाकर धरना स्थल खाली करा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved