img-fluid

प.बंगाल, एमपी-छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना, जानें अन्‍य राज्‍यों का हाल

March 18, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी (summer) का अहसास होने लगा है. हालांकि पश्चिमी विभोक्ष के प्रभाव की वजह से उत्तर भारत (North India) के कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि (rain and hailstorm) देखने को मिल रही है. मौसम विभाग (weather department) की मानें तो 18 से 21 मार्च के बीच पश्चिम बंगाल, तेलांगना, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं.

देश की मौसमी गतिविधियां
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, एक ट्रफ रेखा दक्षिण ओडिशा से उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम तक झारखंड और दक्षिणी पश्चिम बंगाल होते हुए गुजर रही है. वहीं एक ट्रफ रेखा मराठवाड़ा से आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु होते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक फैली हुई है.

इसके अलावा पश्चिमी हवाओं में समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर लगभग 93 डिग्री पूर्व देशांतर से 24 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में एक ट्रफ रेखा चल रही है. 18 मार्च से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. वहीं 20 मार्च की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के करीब पहुंच सकता है.

दिल्ली का मौसम
दिल्ली में इस पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. हालांकि आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. IMD के अनुसार, इस पूरे सप्ताह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

देश के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, 18 से 20 मार्च के बीच गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और 18 मार्च को ओलावृष्टि की भी संभावना है. वहीं 18 से 21 मार्च के बीच छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30 से 40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

18 मार्च को विदर्भ में और 18 से 19 मार्च के बीच मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि संभव है. इसके अलावा 19 मार्च को ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा हो सकती है. 18 से 21 मार्च के बीच तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की वर्षा हो सकती है. केरल में 18 मार्च को हल्की वर्षा हो सकती है. वहीं 18 से 22 मार्च के बीच पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

Share:

Research: प्लास्टिक में 13 हजार रसायन, इसमें 4200 इंसानों और पर्यावरण दोनों के लिए भारी नुकसानदेह

Mon Mar 18 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। प्लास्टिक (Plastic) में 16,325 रसायन मौजूद हैं। इनमें 26 फीसदी यानी 4,200 रसायन (4,200 chemicals) इन्सानों और पर्यावरण (humans and environment) दोनों के लिए भारी नुकसानदेह हैं। यूरोप के वैज्ञानिकों की टीम ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (United Nations Environment […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved