• img-fluid

    MP में 700 से ज्यादा बाघ होने की संभावना, एक बार फिर मिल सकता है टाइगर स्टेट का दर्जा

  • April 07, 2023

    जबलपुर (Jabalpur) । देश में प्रोजेक्ट टाइगर (project tiger) के 50 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर कर्नाटक के मैसूर में 9 अप्रैल से तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाघ गणना-2022 (Tiger Census-2022) के आंकड़े जारी करेंगे. माना जा रहा है कि इस बार भी मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) को टाइगर स्टेट (tiger state) का दर्जा मिलेगा. इस कार्यक्रम में एमपी के वन मंत्री विजय शाह, वन बल प्रमुख आर के गुप्ता, पीसीसीएफ (वन्य प्राणी) जे एस चौहान भी मौजूद रहेंगे.

    वर्ष 2021 में शुरू हुई थी बाघों की गिनती
    वन विभाग के सूत्रों का कहना है कि सूबे में 700 से ज्यादा बाघ होने की संभावना है. ऐसे में मध्य प्रदेश एक बार फिर टाइगर स्टेट बन सकता है. बाघों की गिनती नवंबर 2021 से शुरू हुई थी. अप्रैल 2022 में इसका तीसरा चरण पूरा हुआ था. टाइगर की गिनती में 30 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की मदद ली गई. यहां बता दें कि 2018 की गणना के बाद मध्य प्रदेश में 526 बाघ पाए गए थे.


    इसके साथ ही एमपी को टाइगर स्टेट का दर्जा मिल गया था. इस बार भी मध्यप्रदेश की टक्कर कर्नाटक से हो सकती है, क्योंकि कर्नाटक में भी 2018 में 524 बाघ मिले थे.

    एमपी के 6 टाइगर रिजर्व में दिखे हैं ज्यादा बाघ
    माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश के 6 टाइगर रिज़र्व सहित आसपास के जंगलों में लगभग 700 वयस्क बाघ होने की संभावना है. टाइगर रिजर्व और सामान्य वन मंडलों में बाघ शावकों की संख्या लगभग 196 थी. इस तरह यह अनुमानित आंकड़ा 700 के ऊपर हो जाता है. अकेले बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में 150 से ज्यादा बाघ होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

    कान्हा में बाघों की संख्या 120 से ऊपर बताई जा रही है. पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ जेएस चौहान के मुताबिक इस बार की गणना में पिछली बार से ज्यादा वन बीटों में बाघ दिखाई दिए हैं. प्रदेश में बाघों की बेहतर संख्या होने का अनुमान है.

    2018 की गणना के आंकड़े
    मध्य प्रदेश 526, कर्नाटक 524, उत्तराखंड 442, महाराष्ट्र 312), तमिलनाडु 264, केरल और असम 190-190, उत्तर प्रदेश 173, राजस्थान 91, बंगाल 88,आंध्र प्रदेश 48, अरुणाचल प्रदेश 29, बिहार 31, ओडिशा 28, छत्तीसगढ़ 19, गोवा 3 तथा झारखंड 5 बाघ पाए गए थे.कुल 2,967 बाघ भारत में पाए गए थे. मध्यप्रदेश में इस बार पहले से ज्यादा बीट में बाघ देखे गए है. 2014 की गणना में 714 बीट में 308 टाइगर देखे गए थे.2018 में 1432 बीट में 526 टाइगर मिले थे.2022 की गणना में दो हजार से ज्यादा बीट में बाघ देखे जाने की जानकारी मिली है,जिससे अनुमान है कि बाघ की संख्या बेतहाशा बढ़ी है.

    Share:

    पार्ट टाईम ऑनलाईन काम के नाम पर महिला से 8.20 लाख की ठगी

    Fri Apr 7 , 2023
    गुड़गांव (Gurgaon)। समय के साथ हर काम ऑनलाईन (online) होता जा रहा है। चाहे लेनदेन हो या फिर खरीदारी लोगों का रूझान भी कैशलेश (cashless) की ओर जा रहा है, लेकिन इसमें सावधानी बहुत जरूरी नहीं तो आप इसके शिकार भी हो सकते हैं। ऐसा ही हुआ एक गुडग़ांव में महिला के साथ। जहां 8.20 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved