• img-fluid

    पाटनीपुरा की पक्की दुकानों के कब्जे भी सडक़ों तक

  • January 10, 2022

    • बैंड की गाडिय़ों से लेकर अलमारी, पलंग पेटी, फ्रिज और वाशिंग मशीन फुटपाथों पर

    इन्दौर। पाटनीपुरा रोड (Patnipura Road) पर सडक़ पर लगने वाली सब्जी मंडी को शिफ्ट करने की कवायद चल रही है, इसी बीच वहां पाटनीपुरा चौराहे (Patnipura Crossroads) से भमोरी तक की सडक़ पर पक्की दुकान वालों के कब्जे भी कम नहीें है। पूरी सडक़ पर दुकान से 8 से 10 फीट आगे तक सामान फैलाकर रखा जता है, जिससे यातायात जाम होता है।

    इस सडक़ के लिए भी कई लोगों ने अपने-अपने बाधक निर्माण खुद तोड़े थे और सबसे पहले सडक़ इस दौरान बनाई गई थी, लेकिन धीरे-धीरे पाटनीपुरा से भमोरी (Patnipura to Bhamori) तक की सडक़ की हालत खस्ता होती गई और हालत यह हो गए हैं कि सडक़ पर ही सब्जी मंडी शुरू हो गई थी। दो दिन पहले निगम ने सब्जी मंडी (vegetable market) के व्यापारियों को अन्य स्थान पर शिफ्ट कराने की योजना बनाई है और इसके लिए क्षेत्र में मुनादी भी की जा रही है। इधर सब्जी बेचने वालों का सर्वे कर उनके नाम-पते दर्ज किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें जगह अलाट की जा सके। अब इस सडक़ पर दुकानदारों के कब्जे भी हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस और निगम प्लानिंग बनाने में जुटी है।


    सबसे ज्यादा बदतर हालत अनूप टाकीज से भमोरी तक
    पाटनीपुरा रोड पर दोनों छोर पर जगह-जगह सडक़ तक फैले कब्जों के कारण यातायात का कबाड़ा होता है, लेकिन अनूप टाकीज (Anoop Talkies) से लेकर भमोरी तक के हिस्सों में सबसे ज्यादा दुकानों के कब्जे सडक़ों तक फैले हैं। कई जगह तो ऐसी हैं, 10 से 15 फीट आगे तक दुकानें लगती है और सडक़ किनारे अलमारी, पलंग, फ्रिज जमा दिया जाता है और फुटपाथों पर बैंड की गाडिय़ां खड़ी कर दी जाती हैं।

    Share:

    Birthday के दिन जारी हुआ Hrithik Roshan के किरदार ‘Vikram Vedha’ का धमाकेदार फर्स्ट लुक

    Mon Jan 10 , 2022
    मुंबई: काफी दिनों से ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की अपकमिंग फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) में हिंदी रिमेक को लेकर चर्चा चल रही थी. इस फिल्म की स्टारकास्ट ने पहले ही सबकी जिज्ञासा को बढ़ा रखा था. इस फिल्म के बारे में जानने के लिए फैंस बहुत उत्सुक हैं. कल शाम को ही इसके मेकर्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved