img-fluid

बेशकीमती सरकारी जमीनों पर दबंग गुमठीधारियों के कब्जे

June 22, 2023

  • कब्जे की भूमियों का किराया वसूल रहे रसूखदार नेता
  • बस स्टैंड, हनुमान चौराहा, अस्पताल रोड ,हाट रोड, बीज निगम के सामने अवैध कब्जे
  • एसडीएम बघेल की कार्यवाही आश्वासन तक सीमित।
  • अपने ही आदेशों का पालन कराने में नाकामयाब राजस्व अफसर

विजय सिंह जाट गुना। लंबे समय से जिलेभर में चर्चाओं में चल रहे गुना अनुविभागीय राजस्व अधिकारी वीरेंद्र सिंह बघेल के द्वारा सरकारी जमीनों पर कब्जा जमाते माफियाओं को लगातार संरक्षण देने के आरोप लग रहे हैं देश कीमती एबी रोड सहित शहर की पक्की सड़कों पर अपनी दबंगई के बल पर अवैध रूप से कब्जा जमाकर दुकानदारी करने वाले व्यक्तियों पर एसडीएम कार्यवाही के नाम पर महज आश्वासन सालों से दे रहे हैं जबकि भूमाफिया लगातार शहर की बेशकीमती सरकारी जमीन हड़प रहे हैं और नामचीन रसूखदार नेता सरकारी जमीनों का गुमटीधारियों से किराया भी वसूल रहे हैं, राजस्व विभाग माफियाओं के आगे पंगु दिखाई दे रहा है। एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल अपने दिए गए आदेश का खुद ही पालन नहीं करा पा रहे हैं टूटी दीवार जोडऩे में अफसर के पसीने छूट रहे हैं जबकि भूमाफिया पूर्व विधायक सरकारी बस स्टैंड की जमीन का उपयोग कर अपना धंधा चमका रहा है।

बेशकीमती मेन रोड की शासकीय जमीनों पर अवैध कब्जे
शहर की नानाखेड़ी ए बी रोड से लेकर बीज निगम कृषि फार्म के सामने मौजूद बेशकीमती जमीन पर करीब 100 अवैध गुमठिधारियों ने कब्जा जमा लिया है दर्जनों गुमठियां दबंग रसूखदार लोगों की किराए पर चल रही है वहीं हनुमान चौराहा, पुरानी कलेक्ट्रेट रोड, हाट रोड, रेलवे स्टेशन रोड, बस स्टैंड, सदर बाजार, सरकारी अस्पताल रोड आदि जगहों पर रसूखदार अवैध कब्जे जमा रखे हैं और अपना धंधा चमका रहे हैं । कार्यवाही के नाम पर जिम्मेदार अफसर टालमटोल करते हैं। जिससे कि सरकारी भूमियों पर कब्जे लगातार बढ़ते जा रहे हैं।


सरकारी जमीनों का किराया वसूल रहे दबंग, रसूखदार
एबी रोड पर टेलीफोन एक्सचेंज के सामने मौजूद बेशकीमती बीज एवं विकास निगम की जमीन जो कि मैन एबी रोड पर है उसपर करीब 100 अवैध गुमतठीधारियों ने दबंगता के बल पर कब्जा जमा लिया है हालांकि गुना राजस्व अधिकारी वीरेन्द्र सिंह बघेल के द्वारा पिछले 1 साल से अतिक्रमण को हटाने का महज आश्वासन ही दिया जा रहा है जबकि कार्यवाही आज तक नहीं हो पाई। राजस्व अफसरों के ढुलमुल रवैया के चलते शहर की सड़कें अब भू माफियाओं के कब्जे में आ चुकी हैं जिससे कि आवागमन में आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं आए दिन घटना दुर्घटना भी हो रही है लेकिन जिम्मेदार अफसर अवैध कब्जे धारियों पर कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं समझ से परे है।

एसडीएम ने शर्तों पर दिया आदेश, पालन कराने में छूट रहे पसीने
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वीरेंद्र सिंह बघेल के द्वारा पूर्व विधायक को होटल बनाने के लिए सरकारी बस स्टैंड की बाउंड्री वॉल तोडऩे का आदेश शर्तों पर दिया था कि कार्य पूरा होने पर होटल संचालक खुद अपने पैसों से टूटी दीवार को बंद कराएगा लेकिन होटल संचालक ने अब उस रास्ते को ही अपनी होटल का प्रमुख रास्ता बना लिया और सरकारी बस स्टैंड की जमीन अब प्राइवेट होटल की पार्किंग बन गई है।

कलेक्टर,एसडीएम,सीएमओ ने दिया आश्वासन, कार्यवाही नहीं
शर्तों पर सरकारी जज्जी बस स्टैंड की बाउंड्री वॉल तोडऩे का आदेश देने के बाद जब टूटी दीवार नहीं तोड़ी गई तो मामले में कलेक्टर फैंक नोबल ए, एसडीएम वीरेन्द्र सिंह बघेलव बाल नगर पालिका सीएमओ ने कार्यवाही की बात कही थी लेकिन वह खुद अपने दिए हुए आदेश निर्देशों का पालन नहीं हो रहा, अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजस्व विभाग किस तरह से अपनी जिम्मेदारियां निभा रहा है।

कलेक्ट्रेट, तहसील परिसर में ही दबंगों के कब्जे…
पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर जहां अवैध कब्जे धारियों से अछूती नहीं है वहीं तहसील परिसर में भी दलालों का कब्जा दबंगता के बल पर कब्जा बना हुआ है जब तहसील अफसर कार्यवाही करते हैं तो दबंग दलाल उल्टे अफसरों की ही पुलिस प्रशासनिक अफसरों से रुपए पैसे छीनने सहित मारपीट व धमकियां देने की झूठी शिकायतें कर देते हैं। राजस्व अफसर के द्वारा माफियाओं पर ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही जिससे वह अब राजस्व अधिकारी कर्मचारियों पर ही हावी हो रहे हैं।

Share:

नगर सहित ग्रामीण क्षैत्रो के अनेक श्रद्धालु गण माता रानी की भक्ती में हुऐं लीन

Thu Jun 22 , 2023
आष्टा । गत् 19 जुन से प्रारंभ हुऐं गुप्त नौरात्री के पावन पर्व पर नगर सहित ग्रामीण क्षैत्रो के अनेक देवी मंदिरों में श्रद्धालु गण भक्ति मे लीन होते नजर आ रहै है इसी के चलते नगर के किला स्थित बटुकेश्वर महादेव मंदिर के अंदर विराजित बगलामुखी माताजी की प्रतिमा का प्रतिदिन आकर्षक श्रंगार किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved