img-fluid

25 फीसदी तक पहुंचा पॉजिटिव रेट, अब तक का सर्वाधिक

September 29, 2020


 24 घंटे में 1951 सैम्पलों की जांच में ही मिले 449 पॉजिटिव… तो नेगेटिव 1489 रहे
इन्दौर।  सितम्बर का यह महीना इंदौर के लिए काफी भारी साबित हो रहा है, जिसमें सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए और मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता रहा। एक पखवाड़े से 400 से अधिक पॉजिटिव मरीज हर 24 घंटे में बढ़ रहे हैं और अभी जो कल रात मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया उसमें 449 और नए पॉजिटिव मरीजों की जानकारी दी गई और ये मरीज मात्र 1951 सेम्पलों की जांच से सामने आए। यानी 25 फीसदी तक पॉजिटिव रेट पहुंच गया, जो कि अब तक का सर्वाधिक ही है। अप्रैल में जब कोरोना संक्रमण अधिक फैल रहा था और टेस्टिंग भी कम हो रही थी, तब 20 से 22 फीसदी तक पॉजिटिव रेट था, जो कि अब उससे भी अधिक बढ़ गया है। हालांकि अब उसके बाद ही नीचे रेट गिरने की संभावना है।

डब्ल्यूएचओ से लेकर आईसीएमआर का भी यही मानना है कि पॉजिटिव रेट 5 फीसदी तक ही रहना चाहिए। इससे अधिक रेट बढऩे पर संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इंदौर में एक तरह से सामुदायिक संक्रमण की स्थिति नजर आ रही है, क्योंकि पॉजिटिव रेट बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ा हुआ ही है। 24 घंटे में 1951 सेम्पलों की जांच के बाद जहां 1489 नेगेटिव मरीज निकले, तो पॉजिटिव मरीजों की संख्या 449 सामने आई है। हालांकि सुबह जारी क्षेत्रवार सूची में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढक़र 467 बताई गई है। हालांकि टेस्टिंग की संख्या भी इसके मुताबिक थोड़ी बढ़ेगी, लेकिन मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक ही अगर देखें तो यह पॉजिटिव रेट 25 प्रतिशत तक पहुंच जाता है, जो कि चिंता का विषय है। हालांकि कोरोना विशेषज्ञों का यही मानना है कि पॉजिटिव रेट जितना अधिक बढ़ेगा, उसके मुताबिक ही कोरोना मरीजों की संख्या धीरे-धीरे घटना शुरू होगी। यानी इंदौर में फिलहाल कोरोना का पिक अगर माना जाए तो आने वाले कुछ दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या घटना चाहिए। अभी एंटीजन रैपिड टेस्ट किट की कमी के कारण घट गए हैं, जिसके चलते आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाए गए हैं। कल भी 2440 सैम्पल जांच के लिए लैब भिजवाए गए। इंदौर में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब बढक़र 23 हजार 524 तक पहुंच गई है, तो मरने वालों का आंकड़ा 558 तक जा पहुंचा है। कल भी 300 से अधिक मरीज होम आइसोलेशन और अस्पतालों से डिस्चार्ज होना बताए गए, तो अभी तक सबसे बड़ा आंकड़ा उपचाररत मरीजों का भी 4456 तक जा पहुंचा है।

Share:

20 दिन में 1306 चिताएं जलीं तो 25 दिन में 134 शव दफन

Tue Sep 29 , 2020
– मुस्लिम इलाकों में कोरोना तो कोरोना, दूसरी बीमारियों पर भी नियंत्रण – अप्रैल में मुस्लिमों पर कहर तो सितम्बर में हिन्दुओं पर सितम इंदौर। सितम्बर माह के 20 दिनों में इंदौर के विभिन्न मुक्तिधामों में जहां 1306 चिताएं जलीं तो इसी माह के 25 दिनों में शहर के 8 कब्रिस्तानों में 134 शवों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved