• img-fluid

    सरकारी रिकार्ड से दो गुने हो सकते हैं पॉजीटिव मरीज

    January 18, 2022

    • शहर में संक्रमण का ठीक अनुमान नहीं…घर-घर में लोग कर रहे हैं टेस्ट

    उज्जैन। मात्र ढाई सौ रुपए में बाजार में मिलने वाली रेपिड टेस्ट कीड से कई लोग कोरोना की जांच कर रहे हैं और कोई लक्षण नहीं होने के चलते वे आरटीपीसीआर टेस्ट भी नहीं करा रहे हैं, जिससे उन मरीजों का आंकलन नहीं हो पा रहा है, जो रेपिड टेस्ट में पाजिटिव निकल रहे हैं। इस कारण इंदौर में कोरोना मरीजों की वास्तिविक संख्या का पता नहीं चल पा रहा है। अनुमान है कि प्रशासन द्वारा जारी किए जा रहे आंकड़ों से तीन या चार गुना मरीज शहर में रोज निकाल रहे हैं।


    उज्जैन शहर में मरीजों की संख्या फिलहाल 1253 बताई जा रही है, लेकिन हकीकत यह है कि यह आंकड़ा 2 से 3 हजार भी हो सकता है, क्योंकि रेपिड टेस्ट किट बाजार में उपलब्ध होने के कारण लोग घरों में ही कोरोना की जांच करा रहे हैं और इस बात का सही अनुमान नहीं लग पा रहा है कि मरीज कितने निकल रहे हैं। क्योंकि फिलहाल मरीजों को कोई खास लक्षण नहीं है, इस कारण वे घर में ही इलाज करा रहे हैं। प्रशासन द्वारा मरीजों के लिए मेडिकल किट दी जा रही है, लेकिन वह किट भी लेने के बजाए लोग मेडिकल स्टोर से दवाइयां ले रहे हैं। कई मेडिकल स्टोरों में कोरोना दवाइयों का किट बना रखा है और जो भी मरीज दवा लेने के लिए जाता है, वे उसे किट दे देते हैं। इस कारण घर पर इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

    रेपिड जांच फायदेमंद…कोरोना नियंत्रण में सहायक
    बाजार से कोरोना रेपिड टेस्ट होम किट मशीन लाकर, घर बैठे कोरोना की जांच करने वालो पर प्रशासन की सलाह है कि अगर लोग रेपिड टेस्ट किट के जरिये यह पता लगा रहे हैं कि वे कोरोना पाजीटिव है कि नहीं तो इसमे कुछ भी गलत नही है । उन्हें घर बैठे यदि पता चल जाता है कि वे कोरोना पाजीटिव हंै , तो वह उतनी ही जल्दी उसका इलाज भी कराएंगे इससे वह जल्दी ठीक होंगे । इस कारण घरेलू जांच में साबित कोरोना पाजीटिव मरीजों की संख्या या आंकड़ों की जानकारी से कहीं ज्यादा जरूरी हमारे लिए उन मरीजों का स्वास्थ्य औऱ जिंदगी जरूरी है। वैसे भी शहर या जिले में ऐसे कई मरीज है जिन्हें हम ट्रेस नही कर पा रहे है , लेकिन उनकी संख्या पता नही चलने से जांच या इलाज सम्बन्धित व्यवस्था से कोई फर्क पड़ रहा है।

    Share:

    त्रिवेणी पर बनाया गया कच्चा बाँध क्षतिग्रस्त, साधुजन आ जाएँगे देखने

    Tue Jan 18 , 2022
    उज्जैन। मकर संक्रांति स्नान के लिए कान्ह नदी का पानी शिप्रा में मिलने से रोकने हेतु जल संसाधन विभाग ने त्रिवेणी क्षेत्र में शिप्रा के किनारों की मिट्टी काटकर पाला बांधा था। यह वापस बह गया, इसके पीछे अधिकारी तर्क दे रहे हैं मावठे की बारिश से कान्ह नदी का जलस्तर बढ़ा जिसके आगे मिट्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved