नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि भारत (India) को जी20 की अध्यक्षता मिलना बड़ी बात है, कुछ तो मेरे दिल के बहुत करीब है. पीएम ने कहा कि दुनिया पहले जीडीपी (GDP) पर केंद्रित थी जो अब मानव-केंद्रित में बदल रही है. भारत इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा, सब का साथ, सबका विकास विश्व कल्याण के लिए भी एक मार्गदर्शक सिद्धांत हो सकता है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2024 तक भारत विकसित राष्ट्र (india developed nation) बन जाएगा. हमारे राष्ट्रीय जीवन में भ्रष्टाचार, जातिवाद और सांप्रदायिकता का कोई स्थान नहीं होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू में कहा कि G20 में हमारे शब्दों और विजन को दुनिया हमारे भविष्य के लिए एक रोडमैप के रूप में देखती है, और यह केवल विचार नहीं है.
20 प्रमुख देशों के संगठन की अध्यक्षता भारत को पहली बार मिली है. शिखर सम्मेलन के लिए 9-10 सितंबर को विदेशी नेता भारत आ रहे हैं. केंद्र सरकार दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में विदेशी नेताओं के स्वागत की तैयारी में है. प्रधानमंत्री अफ्रीकन यूनियन को जी20 में शामिल करने की वकालत कर चुके हैं. आज पीएम मोदी न्यूज एजेंसी से बातचीत में तमाम मुद्दों पर बात कर सकते हैं.
एक मीडिया संस्थान से बातचीत में पीएम मोदी ने हाल ही में जी20 समिट और भारत के भविष्य से जुड़े तमाम मुद्दों पर बात की थी. पीएम मोदी मानव-केंद्रित विकास की वकालत करते रहे हैं. भारत ग्लोबल साउथ में हाल के महीनों में दिलचस्पी ले रहा है. पीएम मोदी आईलैंड देशों के दौरे पर भी गए थे, जहां उनके भव्य स्वागत हुआ था. पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि जी20 ग्लोबल साउथ की आवाज को दबा रहा है. पीएम ने जलवायु परिवर्तन, भारत को बिजनेस डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ने पर बात की थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved